देवास। सुने मकानों में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है, पिछले माह जिले के सोनकच्छ, बागली, हाटपिपलिया, भौंरासा क्षेत्र में चोरी की वारदातें हुई थी। फरियादियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। सभी थाना प्रभारियों के नेतृव्य में अलग-अलग टीमों का गठन कर पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से चोरी की सामाग्री जब्त की गई है। प्रकरण में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि गत 9 फरवरी को फरियादी दिनेश मालवीय ने सोनकच्छ थाने पर आकर रिपोर्ट लिखाई कि वह 10 बजे घर पर ताला लगाकर काम से बाहर गया था। जब मैं घर लौटा तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी का ताला टूटा हुआ था। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 305 (ए), 331 (3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसी तरह 19 फरवरी को फरियादी जितेंद्र जलोदिया ने बागली थाना क्षेत्र के चापड़ा चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं सुबह 9 बजे काम करने चला गया पत्नी आंगनवाड़ी केंद्र में है वह दोपहर करीब 1 बजे घर आई तो घर का ताला टूटा हुआ था, अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया। 19 फरवरी को फरियादी अंबाराम धनगया ने हाटपिपलिया थाना क्षेत्र की नेवरी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं मजदूरी करने बाहर गया था। वापस घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट दर्ज की थी। 19 फरवरी को फरियादी जितेंद्र रेकवाल ने भौंरासा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी का कार्य करता है, सुबह मजदूरी करने गया था शाम को घर लौटा तो उसके घर का ताला टूटा था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया था। चोरी की घटना को गंभीरता से देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

सुने मकानों की रेकी कर चोरी करते थे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि सोनकच्छ थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, हाटपीपल्या थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला, बागली थाना प्रभारी मनीषा दांगी, भौरांसा थाना प्रभारी प्रीति कटारे के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर की मदद से दो आरोपियों माखन पिता चंदर सिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ग्राम हनौती तहसील मक्सी जिला शाजापुर, बनेसिंह पिता चंदर सिंह गुर्जर उम्र 48 साल निवासी ग्राम हनौती तहसील मक्सी जिला शाजापुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होनें बताया कि आरोपी सुने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी माखन के विरुद्ध पूर्व में शाजापुर, उज्जैन, मक्सी, देवास जिले में 12 अपराध व बनेसिंह के विरुद्ध 7 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण जिनकी अनुमानित किमत 3 लाख 67 हजार रुपए है जब्त की गई है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को गिरफ्तार करने में बागली थाना प्रभारी मनीषा दांगी, उनि उपेन्द्र नाहर, प्रआर सचिन चौहान, राहुल लौवंशी, आर बलराम परमार, सोनकच्छ थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, उनि ज्योति पाटीदार, प्रआर हरिओम यादव, आर विकास राजावत, लक्ष्मण बघेल, सुधीर राजावात, हाटपीपल्या थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला, उनि हर्ष चौधरी, प्रआर मनोज शर्मा, आर दीपक चौधरी, सैनिक जितेंद्र यादव, भौरांसा थाना प्रभारी प्रीति कटारे, उनि नरेंद्र भदौरिया, सउनि ईश्वर मण्डलोई, आर अरुण रावत व सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।