देवास। जिला प्रशासन सत्ताधारी नेताओं के दबाव में भेदभाव रुप से चुनाव करा रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है की भाजपा प्रत्याशी के नामांकन फार्म जमा करने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी फॉर्म भरने पहुंचे तो निर्वाचन के नियम अचानक सामने आ गए, और प्रत्याशी सहित 4 लोगों को ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश दिया गया। यहां तक कि मीडिया के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी। बड़ी जद्दोजहद के बाद कलेक्टर ने कुछ लोगों को प्रवेश दिया। जबकि भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन फार्म भरने में कलेक्टर कार्यालय में नियम की धज्जियां उड़ गई यहां पर प्रत्याशी सहित 25 से अधिक समर्थक रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के बाहर मौजूद रहे थे। साथ ही भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी भी की थी। सवाल यह है की क्या भाजपा प्रत्याशियों के फॉर्म जमा करने पर नियम लागू नहीं थे, जो कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन जमा करने में अचानक अधिकारियों ने बना दिए।
गौरतलब है की सोमवार को देवास से भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने अपना नामांकन फार्म कलेक्टर कार्यालय में जमा किया था। उनके फॉर्म भरने के दौरान भी नियम विरुद्ध समर्थको की संख्या थी। इसी तरह गुरुवार को हाटपिपलिया से भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने फॉर्म भरा तब भी समर्थको की संख्या नियम विरुद्ध ही दिखी थी। शुक्रवार को देवास से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल ने फॉर्म जमा किया तो निर्वाचन के नियम सामने आ गए। इस संबंध में प्रदीप चौधरी ने नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल से चर्चा की तो उन्हें नियमों का पाठ पढ़ा दिया।
इन्हें देना पड़ा अपना परिचय
कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को बाहर से आ रहे अन्य विभागों के अधिकारियों को भी रोका गया था, क्योंकि उनके पास निर्वाचन का कार्ड नहीं था, जिस पर अधिकारियों ने विभाग के उच्चाधिकारी से फोन पर चर्चा कराई उसके बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया था। जबकि यह अधिकारी प्रति सप्ताह कलेक्टर कार्यालय टीएल बैठक में भी आते हैं तो ऐसे में उन्हें भी अपना परिचय देना पड़ा।
जो भी हो यह पक्षपात रैवया रहा
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि चुनावी आचार संहित लगने के बाद में जितने भी अधिकारी होते हैं वे सभी निर्वाचन के अधिकारी हो जाते हैं। इनको न्याय करना चाहिए। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी जब नामांकन जमा करने आए तो 50 लोगों के साथ-साथ सभी मीडिया कर्मियों को प्रवेश दिया गया। जब हम नामांकन जमा करने आए तो मेरे साथ 4 लोगों को अंदर जाने दिया। साथ में मीडिया साथियों को रोका गया यह अनुचित है। यह सत्ताधारी नेताओं के दबाव में किया गया था। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक गोलमाल जवाब देते नजर आए कि हमने नियम में सुधार किया है। जो भी हो यह पक्षपात रैवया रहा है। हमें संदेह हे कि निर्वाचन की प्रक्रिया में किसी प्रकार का भेदभाव हो हमको पूरे चुनाव कार्यक्रम में और भी पैनी नजर रखना पड़ेगी। देवास की जनता पर पूरा भरोसा है। देवास की जनता चुनाव जीत चुकी है, देवास की जनता 20 से 30 हजार की लीड से चुनाव जीतेगी। जनता जर्नादन में बहुत ताकत होती है, यहां पर 200 साल अंग्रेजों ने राज किया अंग्रेजों को भारत की जनता ने नंगे पैर खदैड़ दिया था। देवास की जनता अब मूड में आ गई है।
पूजा अर्चना कर दाखिल किया नामांकन पत्र
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने शुक्रवार को नागदा स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के पश्चात खेड़ापति सरकार के दर्शन कर पूजा अर्चना व नौ कन्याओं के पूजन करने के पश्चात कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन दाखिल किया। पूजा अर्चना के बाद प्रदीप चौधरी ने कहा कि मैं बहुत ही साधारण तरीके से पांच लोगों के साथ जाकर अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। साथ ही उपस्थित पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस बार कांग्रेस की जीत होगी। देवास को चिकित्सा के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में,रोजगार के क्षेत्र में आगे ले जाना है वहीं नशा मुक्त शहर बनाना है।