देवास। गुनगुनी ठंड के साथ चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मतदाता मौन है, मतदाता का रुझान कहां, किस और है ये अब आने वाला समय ही बताएगा। कल सुबह 7 बजे से मतदाता अपना मत डालेंगे, किसकी झोली भरेगी और किसे खाली हाथ लौटना पड़ेगा यह रोचक हो सकता है। फिलहाल कांटे का मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में दिखाई दे रहा है। वैसे चुनावी रण में निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। कहा जाए तो चुनाव में जीत के मायने फिलहाल बदले हुए हैं। इसी प्रकार की स्थिति जिले की 4 सीटों पर भी दिखाई दे रहे हैं। युवा मतदाताओं की बात करें तो उन्होनें अपना विधायक कैसा हो इसका चयन लगभग तय कर लिया है, हांलाकि बुजुर्ग और दिव्यांगों ने अपने मत कुछ दिनों पूर्व ही घर से दे दिए थे। अब चुनाव का रंग कैसा होगा ये अब 3 दिसंबर को पता चल जाएगा।
विधानसभा चुनाव का युवा हो या अन्य मतदाता सभी को बेसब्री से इसका इंतजार था। खासकर युवा मतदाता जो पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे उनके इंतजार की घडिय़ां खत्म हो गई। कल सुबह 7 बजे वे भी बपने का उपयोग करेंगे। देवास विधानसभा में रोचक मुकबाला देखने को मिल सकता है, यहां पर पूर्व विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के सामने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी है जिन्होनें कुछ दिनों पूर्व काफी बड़ी कावड़ यात्रा निकाली थी। जिसकी चर्चाएं काफी हुई थी। वहीं पूर्व विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने देवास के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई है। दोनों प्रत्याशियों ने काफी प्रचार किया, दोनों प्रत्याशियों को मतदाताओं ने आशीर्वाद भी दिया। अब मतदाताओं की बारी है कल सुबह किसे सिरमौर बनाएंगे यह देखने योग्य रहेगा। वैसे जिला प्रशासन ने भी मतदान अधिक हो उसके लिए काफी प्रयास किए हंै।
कल सुबह मतदान के बाद संभव है कि शाम से रुझान भी आना शुरु हो जाएंगे। कहा जाता है कि रुझान से भी किसकी सरकार बनेगी यह भी लगभग तय हो जाता है।