देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर में तीन स्थानों पर संचालित हो रहे जुए के अड्डों पर दबिश देकर कुल 19 आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्ती बाजार के समीप स्पोर्टस क्लब की आड़ में जुआ संचालित हो रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 9 आरोपियों के पास से 10 हजार 300 रूपए व ताश पत्ते जब्त किए। इसके साथ ही पुलिस ने उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे से सूचना पर दबिश देकर वहां से 3 व ईदगाह रोड़ से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनका जुलूस भी निकाला और उठक-बैठक भी लगवाई। पुलिस ने सभी जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर में कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शहर के पत्ती बाजार स्थित स्पोर्टस क्लब की आड़ में जुआ संचालित हो रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश देकर वहां से 9 आरोपियों को पकड़ा उनके पास से पुलिस ने जुआ सामाग्री सहित नगदी 10 हजार 300 रूपए जब्त किए। इसके साथ ही कोतवाली थाना पुलिस ने उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे से 3 आरोपियों को व ईदगाह रोड़ से 7 आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। इनके पास से भी पुलिस ने नगदी रूपए व जुआ सामाग्री जब्त कर कोतवाली थाने पर लाए जहां इनका जूलुस निकालकर आरोपियों से उठक-बैठक लगवाई।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना पुलिस ने स्पोर्टस क्लब से अंसार पिता नन्ने खां निवासी वारसी नगर, जाकीर अली निवासी जोशी गली, रईस पिता अख्तर खान निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी, फिरोज खान निवासी रघुनाथ पुरा, रईस पिता रेहमान अली निवासी भेरूगढ़, ईलियास निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी, राजा पिता जाकीर निवासी महात्मागांधी कॉलोनी, जाहिद पिता जफ्फार शेख निवासी आंनद नगर, अश्मान खान निवासी खारी बावड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके साथ ही ईदगाह रोड़ से हनीफ पिता हबीब खां निवासी सुतार बाखल, विनोद पिता कन्हैयालाल चौहान, ईसराइल पिता ईस्माइल शेख निवासी नागदा, जेन्नी निवासी ईदगाह रोड़, जाकिर शाह निवासी सुतार बाखल, हरूल पिता रसीद, कैलाश पिता नारायण निवासी नाथ मौहल्ला। इसके साथ ही उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे से इंदर पिता अमरसिंह मालवीय निवासी महूखेड़ा, नवरतन पिता बहादुर सिंह निवासी ओड़, रमेश पिता शिवकिशोर निवासी उज्जैन रोड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।