केमिकलों से भरे ड्रमों में अचानक लगी आग, एक व्यक्ति झुलसादो वाहन जलकर हुए खाक, घर में केमिकल का भंडारण था

देवास। दो केमिकल को मिलाने के दौरान शनिवार सुबह नवरत्न हेरिटेज कॉलोनी में एक मकान में अचानक आग लग गई, हादसे में एक बुजुर्ग भी झुलस गए जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्यालय उपचार के लिए भेजा। वहीं आगजनी से दो पहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए। घायल बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार कर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है।


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नवरत्न हेरिटेज कॉलोनी के एक मकान में केमिकल का भंडारण था। वहां दो केमिकलों को मिलाने के दौरान आग लग गई। इस हादसे में संजय पिता विष्णु भवर मेहता उम्र 62 वर्ष झुलस गए। आग की सूचना मिलने पर निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में संजय की माताजी श्यामा मेहता ने बताया कि वह उज्जैन रहती है वहां से यहां आती रहती है।

कुछ दिनों पूर्व ही यहां आई थी। यहां संजय और उसकी पत्नी रहते हैं। संजय की पहले फेक्ट्री थी लेकिन वह बंद हो गई थी। उसके बाद से वह घर से ही काम करते हैं। मैं घटना के दौरान घर में अंदर की और थी, अचानक आग लग गई उसके बाद संजय घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। जिला चिकित्सालय के डॉ सतीश ने बताया कि गंभीर घायल संजय लगभग 60 से 70 प्रतिशत झुलस गए हैं उनका प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर कर दिया गया है।


किसी प्रकार के केमिकल का भंडारण था
फायर अधिकारी अनुभव चंदेल ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि मकान नंबर 29 रामकृष्ण नगर में आग लगी है, आगजनी की सूचना मिलने पर तीन फायर पहुंची थी। मौके पर देखा कि किसी प्रकार के केमिकल का भंडारण था जिसमें 200-200 लीटर और 35-35 लीटर के ड्रमों में केमिकल था। ड्रम काफी जल चुके थे। 200-200 लीटर के करीब 6 ड्रम मिले हैं। 35-35 लीटर के भी ड्रम मिले थे। आसपास के लोगों ने बताया कि केमिकलों को मिला रहे थे। जिससे आगजनी की घटना हुई। जिससे एक बुजुर्ग भी झुलस गए। मौके पर देखने से लगता है कि फिनाइल बनाने का कार्य कर रहे थे। उससे संबंधित केमिकल का भंडारण किया हुआ था। आग पर काबू पाने में करीब 1 घंटा लगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »