देवास।उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया,विधायक महेश परमार और विधायक रामलाल मालवीय
सविधान की नवी सूची में आरक्षण को लाने चाहते है। इसके विरोध में करणी सेना ने प्रदेशभर में पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया। राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में स्थानीय भोपाल चौराहे पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया,विधायक महेश परमार, विधायक रामलाल मालवीय का पुतला फूंका। दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। राजपूत करणी सेना के लोगों ने पुतला दहन के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई लोग मुंह पर फेस मास्क भी नहीं पहने हुए थे और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया।