देवास। जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा में 3 दिन पहले खेत के किनारे पड़े मिले 15 साल के एक किशोर के हाथ कटे शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस जघन्य हत्याकांड का आरोपी उसका पिता ही निकला है जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। किशोर ने उसके पिता को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसके बाद महिला द्वारा किशोर को रास्ते से हटाने व ऐसा नहीं करने पर खुद जान देने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके कारण पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी थी। पहले दराते से उसके दोनों हाथ काटे थे ताकि वो विरोध न कर सके उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। कटे हुए हाथों को एक बोरवेल में डाल दिया था जो अभी तक निकाले नहीं जा सके हैं।

जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा में 3 दिन पहले खेत के किनारे पड़े मिले 15 साल के एक किशोर के हाथ कटे शव के प्रकरण में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हत्यारे को 3 दिनों में ही ढूंढ निकाला। इस जघन्य हत्याकांड का आरोपी उसका पिता ही निकला है जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। मृतक हरिओम ने उसके पिता को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसके बाद महिला द्वारा किशोर को रास्ते से हटाने व ऐसा नहीं करने पर खुद जान देने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके कारण पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी थी। पहले दराते से उसके दोनों हाथ काटे थे ताकि वो विरोध न कर सके उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। कटे हुए हाथों को एक बोरवेल में डाल दिया था जिन्हें निकालने के लिए सर्चिंग की जा रही है।

शुक्रवार दोपहर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने मामले का खुलासा प्रेसवार्ता में किया उन्होंने बताया किशोर की हत्या सोमवार को ही कर दी गई थी और उसका शव घर से दूर फेंक दिया गया था। मामले में आरोपी उसका पिता मोहनलाल कलौता है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को किशोर के लापता होने के बाद भी परिजनों ने पुलिस की मदद नहीं ली थी और मंगलवार शाम को किशोर हरिओम पिता मोहनलाल कलोता का शव गांव के बाहर खेत के समीप पड़ा मिला था। उसके दोनों हाथ कोहनी के नीचे कटे हुए थे पुलिस ने देर रात तक मौके पर सर्चिंग की थी लेकिन कटे हुए हाथ, कपड़े आदि का पता नहीं चल सका था। अगले दिन मंगलवार को भी कई घंटे तक पुलिस सर्चिंग में लगी रही लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगे थे उधर जिला अस्पताल में पीएम होने के बाद रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना, धारदार हथियार से हाथ काटना व सिर पर चोट होना पाने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। आरोपी मोहनलाल के जिस महिला के साथ अवैध संबंध थे वो भी उसी के परिवार से जुड़ी हुई है, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी मुख्यालय किरण शर्मा, बरोठा थाना टीआई शैलेंंद्रसिंह मुकाती ने बताया आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दराता, रस्सी आदि बरामद कर ली गई है|
दूसरी पत्नि का लडक़ा है हरिओम…
जानकारी अनुसार मृतक हरिओम उसकी दूसरी पत्नि का लडक़ा है। आरोपी की पहली पत्नि इंदौर में निवास करती है जिसे वह काफी समय पहले छोड़ चुका है। मीडिया से पूछने के दौरान भी आरोपी काफी देर मौन रहा लेकिन उसके चेहरे पर किसी प्रकार की आत्मग्लानि नही दिखी।
पिछले 5 सालों से अवैध संबंध थे आरोपी के महिला के साथ
आरोपी मोहनलाल के आरोपी महिला के साथ पिछले 5 साल से अवैध संबंध थे। इस बार हरिओम ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस स्थिति के बाद मोहनलाल को लगा कि वह सबको बता देगा तो उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी अनुसार मारने के बाद मोहनलाल ने आरोपी महिला को फोन लगाकर सूचना भी दी।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी मोहनलाल चौहान पिता रामचन्द्र चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी बागंरदा थाना बरोठा, आशा भौंसले पति राहुल चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी बागंरदा थाना बरोठा को गिरफ्तार किया है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
इधर पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा शैलेन्द्र मुकाती, थाना प्रभारी अजाक अंजू शर्मा, उनि कमल किशोर मालवीय, उनि दीपक कांबले, सउनि धर्मेन्द्र नागर, प्रआर सुरेश चौहान, सुनील रावत, मनोज पटेल, सुरेश कुमावत, पूजा बामनिया, आरक्षक नरेन्द्र, सैनिक संजीव पटेल, शेखर पटेल थाना बरोठा एवं सायबर टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह के द्वारा टीम को 10000/-रूपये इनाम की घोषणा की गई है।