देवास। वर्ष का आखरी चंद ग्रहण कल 8 नवम्बर, मंगलवार को आ रहा है। इस दिन कार्तिक पुर्णिमा के खग्रास चंद्र ग्रहण है। मंदिर के व्यवस्थापक ओर पुजारी दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि ग्रहण का स्थानीय समय शाम 5.13 पर प्रारम्भ होकर शाम 6.19 पर समाप्त होगा। ग्रहण के पर्वकाल में जो 46 मिनिट का होगा। बांगर का श्री दत्त पादुका मंदिर खुला रहेगा। इस दौरान दत्त पादुका का जलाभिषेक होता रहेगा। ग्रहण के मोक्ष के बाद पूजा होगी। भोग के बाद आरती होगी। ग्रहण के दौरान भक्त गुरुनाम का जाप, दर्श, प्रदक्षणा एवं मंत्र साधना कर सकेंगे।