ज्वलनशील पदार्थ से भरे चलते टैंकर में टोलनाके पर लगी आग
5 फायर वाहनों की मदद व कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

देवास। इंडियन ऑयल कंपनी का ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर मांगलिया डिपो से ताजपुर की और जा रहा था, देवास बायपास स्थित पालनगर टोलनाके पर चलते टैंकर में अचानक से आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर नगर निगम की 5 फायर मौके पर पहुंची और टैंकर में लगी आग पर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। टैंकर चालक ने बताया कि जैसे ही टैंकर में आग लगी वह टैंकर को रोककर कूद गया था। हादसे में किसी प्रकार से कोई जनहानी नहीं हुई।


इंडियन ऑयल कंपनी का ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर बुधवार दोपहर में मांगलिया डिपो से ताजपुर के लिए निकला था। दोपहर में पालनगर टोलनाके में चलते टैंकर में अचानक से आग लग गई। टोल कर्मचारी कुछ समझ पाते उसके पहले ही टैंकर का कैबिन धुं-धुं कर जलने लगा और आसमान में चारों और काला धुआं फैल गया। टैंकर में आग को देखते हुए टोल के दोनों और 500 मीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया गया। जिसके कारण बायपास पर लंबा जाम लग गया।

घटना की सूचना मिलते ही निगम का फायर वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान सहित औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। बताया गया है कि टैंकर के केबिन में आग लगी थी गनीमत रही कि टैंकर में भरे ज्वलनशील पदार्थ में आग नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि बायपास स्थित टोलनाके पर टैंकर में आग लगी थी समय पर टैंकर में लगी आग पर निगम के 5 फायर वाहनों से पानी व केमिकल से काबू पाया गया था। उन्होनें बताया कि किसी भी प्रकार से कोई हताहत व जनहानी नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »