देवास। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वी जयंती उत्साह पूर्वक जवाहर नगर स्थित सांई मंदिर के पास प्रांगण में मनाई गई। नये रूप में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा का जीर्णोद्धार कर लोकार्पण रविवार को किया गया। स्व. बोस की प्रतिमा पर पुष्पमाला सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी द्वारा पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल पहनाई। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि नेताजी की जयंती पर जवाहर नगर के प्रमुख मार्ग का नाम 23 जनवरी मार्ग किया गया है। पूर्व में नेताजी की प्रतिमा स्कूल प्रांगण में विधायक स्व. तुकोजीराव पवार द्वारा स्थापित की गई थी।
वाडवासियो के द्वारा प्रतिमा को नये रूप में सांई मंदिर के पास स्थित प्रांगण में स्थापित किये जाने हेतु विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार से चर्चा की गई थी। विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने नेताजी की प्रतिमा को नये रूप में स्थापित करने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया था। रविवार को प्रतिमा का लोकार्पण कर सांसद द्वारा विधायक से चर्चा की जाकर वार्डवासियो एवं शहर की जनता के लिये सुभाषचन्द्र बोस उद्यान के विकास के रूप में सौगात भी दी। इस हेतु सांसद निधी से 10 लाख रूपये की राशि उद्यान विकास में 23 जनवरी मार्ग मुख्य द्वार एसीपी से निर्माण एवं बाउंड्रीवाल सहित अन्य कार्य किये जाने हेतु दी गई।
गार्डन के संपूर्ण विकास में विधायक श्रीमती गायत्रीराजे की ओर से पूर्व महापौर सुभाष शर्मा द्वारा उद्यान विकास कार्य में लगने वाली अतिरिक्त राशि भी दिये जाने हेतु कहा गया। इस अवसर पर सांसद द्वारा आज के दिन को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाये जाते हुये सभी रहवासियो की ओर से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को श्रद्धांजली देते हुये उनकी कार्य शेली को एवं देश के प्रति बलिदान का स्मरण करते हुये उनके इतिहास की जानकरी दी। जिलाध्यक्ष श्री खण्डेलवाल ने मुख्य मार्ग के समस्त रहवासियो एवं व्यवसाईयो से अपने व्यवसायिकबोर्ड व मकान के पते पर 23 जनवरी मार्ग लिखवाये जाने को कहा। जिससे सभी आमजन को 23 जनवरी मार्ग का स्मरण रहे।