देवास। श्री गोवर्धन धाम वृंदावन में स्वर्गीय पत्रकार राजेश पवार की स्मृति में सात दिवस की भागवत कथा का आयोजन पंडित अजय महाराज के मुखारविंद से चल रहा है। प्रथम दिवस पूजा-अर्चना के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के आयोजन में पत्रकार स्व. पवार के परिवार सहित मित्रगण भी इस कथा में शामिल हुए। पं. अजय महाराज ने बताया कि श्री गोवर्धन धाम में श्री उमाशंकर धाम सेवा ट्रस्ट के स्वामी अखिलेशानंद के सानिध्य में पितृपक्ष के अवसर पर पत्रकार स्व. पवार की स्मृति में श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ चल रहा है। कथा 18 से 24 सितंबर तक चलेगी। 25 सितंबर को भंडारा होगा। पितृपक्ष में भागवत कथा का बड़ा महत्व है। क्योंकि यह बृज तीर्थ है ओर तीर्थों का बहुत महत्व है। स्व. पवार की आत्मशांति के लिए श्री गोवर्धन धाम में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।