पत्रकारिता समाज का आईना है, सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाती है : पं. त्रिपाठी नर्मदा परियोजना की मंजूरी पर कांग्रेस नेता ने माना आभार

देवास। चौधरी गार्डन में पत्रकार वार्ता के साथ पं. रितेश त्रिपाठी ने अपने आगामी कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए नर्मदा परियोजना की मंजूरी होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पत्रकार बंधुओं का सम्मान कर आभार व्यक्त किया। सर्वप्रथम सावित्री बाई फूले के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर नवीन प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी। पं. त्रिपाठी ने नर्मदा परियोजना की मंजूरी में किए प्रयास में प्रेस जगत को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है और यह सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाती है। जिले में नर्मदा के पानी को लेकर किए गए आंदोलन में हमें पत्रकारों का पूरा सहयोग मिला। आने वाले समय में मेट्रो ट्रेन परियोजना के लिए आंदोलन किया जाएगा, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दीपेश कानूनगो ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने सभी का धन्यवाद देते हुए आगामी 7 जनवरी को खेड़ापति मंदिर में आयोजित महाआरती में शहरवासियों से भाग लेने का आग्रह किया। इसके साथ ही पं. रितेश त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया व भविष्य में देवास में नवीन शासकीय मेडिकल कॉलेज, मेट्रो ट्रेन व अन्य जन हितेषी मुद्दों पर प्रेस जगत से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में शिवनारायण हाड़ा, गुलाबसिंह, दीपेश कानूनगो, एजाज शेख, जितेन्द्रसिंह मोंटू, चंद्रपालसिंह सोलंकी, जितेंद्रसिंह गौड़, दिलीप परमार, गजराजसिंह, जगदीशसिंह टुटेजा, धर्मेन्द्र मिश्रा, युसूफ पटेल, साधना प्रजापति, पवन चौधरी, विजयसिंह चौहान, मोहित शर्मा, अतुलसिंह, दीपेश हरोड़े, गुरमितसिंह, ब्रजराजसिंह, संजू चौधरी, ईश्वरसिंह अकालिया, धर्मेंद्र कुशवाह, मनोज त्रिपाठी, गौरव राठौर आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »