जिले की सबसे छोटी उम्र की सरपंच के साथ ग्राम सहायक कर रहा धोखाधड़ी
जाली हस्ताक्षर कर रहा फर्जी तरीके से कार्य, जनसुनवाई में कलेक्टर को महिला सरपंच ने दिया आवेदन

देवास। जिले के उत्तर भाग में स्थिति निपानिया ग्राम की महिला सरपंच इन दिनों भारी संकट के दौर से गुजर रही है। उल्लेखनीय है कि वह सबसे कम उम्र की सरपंच है। मंगलवार को वे जनसुनवाई में पहुंची जहां उन्होनें कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि उनकी जाली सिल और लेटर पेड बनाकर उनका सहायक उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। कलेक्टर ने उन्हें पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने को कहा है साथ ही सहायक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।


मंगलवार को जनसुनवाई में जिले की ग्राम पंचायत निपानिया की सरपंच सुश्री शकुंतला पवार पहुंची उन्होनें कलेक्टर को उनके सहायक सोहन सिंह गौड़ के विरूद्ध एक आवेदन दिया। उन्होनें बताया कि उनके ग्राम सहायक सोहन सिंह गौड़ ने उनके जाली हस्ताक्षर और सिल बना ली और लेटर पेड बनाकर कार्य कर रहा है। इस बात की जानकारी मिली तो उन्होनें इसकी शिकायत बीएनपी थाने पर की थी। लेकिन थाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद वे मंगलवार को जनसुवाई में पहुंची जहां उन्होनें समस्या को लेकर आवेदन कलेक्टर को दिया। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उनकी शिकायत सुनकर उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा। साथ ही ग्राम सहायक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए है।


सबसे छोटी उम्र की महिला सरपंच
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पंचायती राज में ग्राम पंचायत निपानिया की कम उम्र की सबसे छोटी महिला सरपंच है। उन्होनें बताया कि ग्राम सहायक सोहनसिंह नकली हस्ताक्षर कर फर्जी तरीके से कार्य कर उनके पद का दुरूपयोग कर अपराध कर सकता है। उन्होनें बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद गांव में लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उन्होनें बताया कि उनकी पंचायत में स्कूल पर भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जहां पूर्व में तहसीलदार ने आकर निरीक्षण किया था साथ लोगों को समझाईश दी थी लेकिन वहां से लोगों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »