देवास। गत सप्ताह 3 अगस्त को निगम अध्यक्ष चुनाव में प्रशासन के अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से रोका था। जिसके बाद से ही समस्त मीडियाकर्मियों द्वारा प्रशासन की खबरों का बहिष्कार कर दिया गया था। 3 अगस्त से लगातार जारी इस बहिष्कार के आंदोलन में शहर सहित जिलेभर के पत्रकार लामबंद थे। आंदोलन चरणबद्ध आगे बढ़ रहा था। आंदोलन को प्रदेशभर के मीडिया संगठनों का भी सहयोग लगातार मिल रहा था। आंदोलन में ज्ञापन और विरोध का दौर जारी रहने से जिला प्रशासन इस आंदोलन को समाप्त करने के लिए पत्रकारों के समक्ष आया। जिला प्रशासन की और से जनसम्पर्क अधिकारी पत्रकारों से मिले और उनकी मांगों को जाना। इसके बाद दो दिनों तक जिला प्रशासन और समस्त मीडियाकर्मियों के बीच बातचीत का दौर चलता रहा और बुधवार 10 अगस्त को जिला प्रशासन के आग्रह पर मीडियाकर्मियों द्वारा यह आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
बुधवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में सभी पत्रकार साथी उपस्थित हुए। अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे, जनसम्पर्क अधिकारी आनंद गुप्ता, पुलिस विभाग से डीएसपी यातायात किरण शर्मा और समस्त पत्रकारों के बीच काफी समय तक संवाद चलता रहा। एडीएम कवचे ने कहा कि उस दिन जो घटना घटी ऐसा नहीं होना चाहिए था। आगे से पत्रकार साथियों के कवरेज का पूरा सम्मान रखा जाएगा। हम इसके लिए स्पष्ट निर्देश दे रहे है आगे से किसी भी बड़े कार्यक्रम व आयोजनों में पत्रकार साथियों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी साथ ही आपको सूचना कम से कम 24 घण्टे पहले कर दी जाएगी। आपके विचार भी प्राथमिकता से जाने जायेगे। इस दौरान उपस्थित डीएसपी किरण शर्मा ने भी कहा कि पत्रकार साथियों के साथ इस प्रकार की घटना आगे ना हो इसका ध्यान विशेष तौर से रखा जाएगा। आप सभी हमारे ही साथी है आपका सम्मान हमारी प्राथमिकता है। सभी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चाओं के बाद उपस्थित पत्रकार साथियों ने अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा की। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा पुरानी बातों को भुलाकर हमे आगे बढऩा है तिरंगा अभियान में आपकी सहभागिता बहुत जरूरी है। इस दौरान शहर के समस्त पत्रकारगण उपस्थित थे।