जिला जेल में अमृत महोत्सव व आनंद महोत्सव के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ
जेल सजा का केन्द्र ना होकर के कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने का केन्द्र होता है : कलेक्टर
प्रतिवर्ष हम यहां पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे : जेल अधीक्षक

देवास। जिला जेल में अमृत महोत्सव व आनंद महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत रविवार से हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर शामिल हुए। उन्होनें जेल का निरीक्षण का साफ-सफाई की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही कैदियों जिन बैरक में रखा जाता है वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।


जिला जेल में तीन दिवसीय अमृत महोत्सव व आनंद महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ रविवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे सहित जेल का पुलिस बल मौजूद था। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जेल का निरीक्षण किया साथ ही कैदियों के बैरक में भी जाकर वहां का निरीक्षण किया। जेल में महोत्सव के तहत पहले दिन बैडमिंटन व वॉलीबाल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें जेल के कैदियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सोमवार 9 जनवरी को कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता होगी। 11 जनवरी को बंदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।


कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने का केन्द्र होता है : कलेक्टर
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला जेल का निरीक्षण किया था, जहां उन्होनें साफ-सफाई को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होनें कहा कि हाल ही में जिला जले आईएसओ सर्टीफाइट हुआ है आईएसओ सर्टीफाइट का मतलब यह है कि यहां का स्ट्रक्चर काफी अच्छा है, यहां की प्रक्रियाएं जिसमें कैदियों को खाना समय पर मिल रहा है व्यायाम समय पर हो रहा है नियम का सदुपयोग हो रहा है। जेल में बहुत अच्छे से इसका पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही आनंद उत्सव के तहत जेल में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है जिसमें आने वाले तीन दिनों मेें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृति कार्यक्रम भी होंगे। जेल सजा का केन्द्र ना होकर के कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने का केन्द्र होता है। ऐसे उद्देश्य के लिए जेल में भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होनी चाहिए।


हमने परंपरा बना ली : जेल अधीक्षक
अमृत महोत्सव व आनंद महोत्सव के तहत यहां पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गत वर्ष भी इस प्रकार के कार्यक्रम यहां पर आयोजित हुए थे। यहां पर हमने परंपरा बना ली है कि प्रतिवर्ष हम यहां पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे। रविवार को पहले दिन बैडमिंटन, बॉस्केटबाल का खेल आयोजित किया गया था। कलेक्टर पहली बार जिला जेल आए उन्होनें यहां का निरिक्षण भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »