जिला चिकित्सालय में नशेड़ी ने तोड़ा ऑक्सीजन सप्लाय का पाइप, आरोपी को कर्मचारियों ने पकडक़र पुलिस को सौंपा
अस्पताल में मरीजों को इसी लाइन से हो रहा था सलाय, दूसरी लाइन से की ऑक्सीजन सप्लाय

देवास। जिला चिकित्सालय में आए दिन छुटपुट घटनाएं देखने को मिलती है। यहां पर आए दिन मोबाइल चोरी की घटनाएं भी हो जाती है। यहां पूर्व में दोपहिया वाहनों की चोरी हो चुकी है। इसके साथ ही यहां पर नशेडिय़ों की सक्रियता भी बनी रहती है। अब जिला चिकित्सालय में एक आरोपी ने गुरूवार रात को अस्पताल भवन के पीछे की और ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल में गई ऑक्सीजन लाइन का पाइप तोड़ दिया। रात को ही अस्पताल में अचानक से हडक़ंप मच गया। तत्काल दूसरी लाइन से मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाय की गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने आरोपी का पीछा कर दबोच लिया और उसे कोतवाली थाने के हवाले कर दिया।


जिला अस्पताल में नशेड़ी व समाजकंटकों की सक्रियता कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बुधवार रात को अस्पताल भवन के पिछले हिस्से में एक नशेड़ी ने ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल गई ऑक्सीजन लाइन का एक पाइप तोड़ दिया। इससे अस्पताल में हडक़ंप मच गया, कई मरीजों को इसी लाइन की मदद से ऑक्सीजन दी जा रही थी। तत्काल दूसरी लाइन से ऑक्सीजन सप्लाय शुरू किया गया और कर्मचारियों ने पीछा करके आरोपी को दबोच लिया बाद में उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।


अस्पताल स्टॉफ से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे एक युवक संदिग्ध हालत में अस्पताल के पिछले हिस्से में घूम रहा था। पहले उसने ऑक्सीजन प्लांट में तांकझांक की और फिर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई के समीप लोहे की जाली से चढक़र ऑक्सीजन लाइन का पाइप खींच लिया जिससे वो कई जगह से उखड़ गया और ऑक्सीजन सप्लाय बाधित होने लगी, इसका पता चलने ही ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी और दूसरी लाइन से ऑक्सीजन लाइन को सुचारु किया। पाइप तोडऩे के बाद भाग रहे नशेड़ी युवक का पीछा करके अस्पताल चौकी में पदस्थ आरक्षक अभिषेक यादव की तत्परता व अस्ताल कर्मचारियों ने पकड़ा। आरोपी को बाद में अस्पताल के लोग कोतवाली ले गए। पुलिस ने बताया आरोपी का नाम इरफान पिता रफीक खान उम्र 22 वर्ष निवासी शालिनी रोड़ है। फरियादी संदीप पिता माखन प्रजापति निवासी जिला अस्पताल परिसर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 269, 270, 336, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसे पता नहीं रात में क्या हुआ था।


इनका कहना :
ऑक्सीजन सप्लाय पाइप लाइन में नुकसान हुआ है। प्लांट कर्मचारियों व अन्य स्टॉफ ने आरोपी को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि लोहे आदि की चोरी के लिए वो आया था।
डॉ. अजय पटेल, आरएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »