देवास।प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ गरीब बस्ती के लोगों को पट्टे देने मकान बनाने के लिए दूसरी किश्त नहीं डालने के साथ रहवासियों की अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी अपने साथ झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि झुग्गी बस्तियों मैं आवास योजना के तहत 2019 में मकान बनाने के लिए किस्त निगम द्वारा डाली गई थी। झुग्गी बस्तियों में मकानों की छत हाइट बनाकर तैयार की गई।दूसरी किस्त डालने के लिए नगर निगम द्वारा फोटो भी मकानों के लिए गए थे लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इन झुग्गी वासियों की दूसरी किस्त नहीं डाली गई है। आवास योजना के तहत नए मकान बनाने हेतु वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर में रहने वाले रहवासियों के मकान का पैसा निगम ने नहीं जमा किया है।शांति नगर का रहवासी 1 साल पहले पट्टे दिए गए थे।उसी समय सर्वोत्तम नगर,जयसिंह नगर के रहवासियों को भी पट्टे दिए थे। सर्वोदय नगर और जयसिंह नगर के निवासियों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा ह। दुर्गा नगर झुग्गी बस्ती के रहवासियों करीब 35 वर्षों से मकान बनाकर अपने अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। अभी तक शासन ने पट्टे नहीं दिए जबकि रहवासी शासकीय नजूल की भूमि पर बस है।यदि रोड में एमआर रहा है तो चार-पांच मकानों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दे और सब को स्थाई पट्टे दिए जाए।