देवास। जन्मदिन की पार्टी से मंगलवार देर रात को बाइक पर दो भाई घर की और आ रहे थे, भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटांबा के समीप अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर दोनों को डायल 100 से जिला चिकित्सालय भेजा जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे का प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रैफर कर दिया। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 1 बजे रवि पिता कांतिलाल रावत उम्र 21 वर्ष निवासी संजय नगर व उसके मामा का लडक़ा आकाश रावत दोनों खटांबा स्थित ढाबे पर दोस्त के जन्मदिन की पार्टी से वापस घर की और लौट रहे थे। खटांबा से कुछ ही दूरी पर इनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सलाय लाए। जहां गंभीर घायल रवि को जांच के उपरांत डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके भाई का प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रैफर कर दिया। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक रवि के परिजनों ने बताया कि वह निजी कंपनी में मजदूरी करता था। उसका छोटा भाई व माता-पिता है। फिलहाल मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।