जलती हुई चिमनी में कैरोसिन डालते समय युवती आई चपेट में…..
पिता, भाई खेत पर सिंचाई करने गए उसी बीच हुआ हादसा, युवती की हुई मौत

देवास। बिजली गुल होने पर आगरोद में शनिवार रात को युवती जलती हुई चिमनी में कैरोसिन डालने गई उसी बीच कैरोसिन उस पर गिर गया और आग से झुलस गई। आग से झुलसने उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान मृतिका की माँ, बड़ी बहन घर में सो रही थी और युवती आंगन में थी। पिता व भाई रात को खाना खाकर खेत पर गए थे। रविवार सुबह जब खेत से घर लौटे तो उन्हें इस बात की सूचना लगी। परिजनोंं ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। उसने हाईस्कूल तक पढ़ाई की थी। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और मृतिका को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए लाए जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रीती उर्फ धनकुंवर पिता रघुवीर सिंह चावड़ा उम्र 18 वर्ष निवासी आगरोद शनिवार रात को बिजली गुल होने पर जलती हुई चिमनी में कैरोसिन डाल रही थी। उसी दौरान कैरोसिन उस पर भी गिर गया और आग में झुलस गई। आग से झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि रात करीब 9 बजे पिता रघुवीर सिंह, भाई शिवपाल सिंह दोनों खाना खाकर खेत पर सिंचाई करने गए थे। माँ व बड़ी बहन घर में सो रही थी। उसी दौरान यह हादसा हो गया। रविवार सुबह जब पिता व पुत्र खेत से लौटे तो उन्हें इस हादसे की खबर मिली। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद शव को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विजयागंज मंडी थाने पर भेजा है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त थी
घटना के संबंध में मृतिका की भुआ के लडक़े बालमोहन सिंह राठौर ने बताया कि प्रीती, उसकी माँ, बहन मानसिक रूप से विक्षिप्त है। माँ को लकवे की बिमारी है जिसके कारण वह चल नहीं पाती है। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण युवती पिछले 7-8 दिनों से माता-पिता, बड़ी बहन को मार रही थी। इसके साथ ही घर छोडऩे की बात करती थी। रात को पिता और भाई खाना खाकर खेत पर सिंचाई करने गए तो इसी बीच घर के आंगन में जलती हुई चिमनी में कैरोसिन डाल रही थी और यह हादसा हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »