देवास। स्टेशन रोड़ स्थित कर्मचारी कालोनी वार्ड क्रं. 28 के रहवासियों ने बुधवार को पूर्व पार्षद एडवोकेट मनोज हेतावल के नेतृत्व में महापौर जनसुनवाई में मूलभूत समस्याओं को लेकर पहुंचे और महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। श्री हेतावल ने महापौर से चर्चा करते हुए ज्ञापन में बताया कि कर्मचारी कालोनी में नई आबादी, आनंद नगर, तिलक नगर के बीच एक नाला है जो पूर्ण रूप से जीर्ण क्षीर्ण हो चुका है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के दिनों में वार्ड वासियों के घरों में पानी घूस जाता है। कालोनी में नियमित साफ-सफाई भी नहीं होती है और कालोनी की नालियां हमेश चौक रहती है, जिससे गंदा पानी सडकों पर बहता रहता है। कचरा वाहन भी प्रतिदिन नहीं आता है। क्षेत्र में जल वितरण का निश्चित समय नहीं है कई दिन छोड़ जल प्रदाय होता है, जिससे पीने के पानी की समस्या बनी रहती है आदि अन्य समस्याएं महापौर के समक्ष रखी। वार्ड के अन्य रहवासियों ने मांग की है कि उपरोक्त समस्याओं का निवारण शीघ्र किया जाए, जिससे वार्डवासी स्वच्छ व स्वस्थ रूप से अपना जीवन जी सके।