जैन समाज सामाजिक संगठन का मिलन समारोह हुआ आयोजित -जिले भर के सकल जैन समाज के ट्रस्ट मंडल के प्रतिनिधि हुए एकत्रित -जैन महासंघ के अध्यक्ष रवि जैन व सचिव राजेश जैन मनोनीत

देवास। जैन समाज के उत्थान, विकास एवं समरसता के उद्वेश्य से जिला मुख्यालय पर जैन समाज सामाजिक संगठन (रजि) द्वारा जिले के सकल जैन समाज के ट्रस्ट मंडलों के पदाधिकारी का महा मिलन समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। जैन समाज सामाजिक संगठन के संयोजक नरेंद्र जैन, अध्यक्ष महावीर जैन, सचिव दिलीप चौधरी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी, संयुक्त सचिव प्रवीण पानौत, पारस जैन, सहसंयोजक निलेश जैन कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद जैन, आरसी जैन, संजय तलाटी और गिरीश संघवी द्वारा मंचासीन अतिथि नरेंद्र जी पाटौदी, कैलाश जी जैन, रवि जी जैन, राजकुमार की नाहर का सामाजिक दुपट्टा, मोती माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।


इसके पश्चात कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष महावीर जैन ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया। इसके पश्चात संगठन सचिव ने कहा कि पूरे जिले में जैन समाज को संगठित होने के लिए एक महासंघ निर्माण की आवश्यकता थी जिसकी पूर्ति जैन महासंघ जिला देवास करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र पाटोदी ने कहा कि आज देवास के लोगों ने जो पहल की है उससे समाज एक होगा यह समाज के लिए बहुत भाग्य की बात है। जैन महासंघ के सहयोग के लिए मैं हमेशा तैयार खड़ा रहूंगा। महासंघ में सबको साथ लेकर चलना सबसे बड़ी बात होती है मैं आश्वस्त हूं कि इस महासंघ में सबको साथ लेकर चलने की ताकत है जो इस महासंघ के सफल होने का एक कारण भी है आगे श्री पाटौदी ने कहा कि जिले की सीमा क्षेत्र बहुत बड़ी है बागली, चापड़ा सतवास आदि घाट नीचे के क्षेत्र के जैन समाज का सदस्य आज भी मुख्यालय के समाज के सदस्यों से दूर था इस महासंघ के माध्यम से उसकी दूरी कम होगी और मैं महासंघ के पदाधिकारियों से निवेदन करता हुं कि आगे के अपने मिलन समारोह घाट नीचे वाले क्षेत्र में आयोजित करना चाहिए जिससे वहां का जैन समाज का सदस्य भी समाज की मुख्य धारा से जुडक़र समाज को संगठित करने में अपना सहयोग प्रदान कर सके। इसके पश्चात पंचायत अतिथि एवं जिले भर से पधारे समाज के ट्रस्ट मंडलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।


संगठन पर विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन के संयोजक नरेंद्र जैन ने बताया कि आज आयोजित इस मिलन समारोह में जिले भर से बड़ी संख्या में उपस्थित हुए महानुभावों को देखकर मेरा मन भावविभोर हो उठा है। इससे मैं यही कहूंगा कि बुलाने वाला चाहिए आने वाला तैयार बैठा है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि जैन समाज संख्या में कम होने के बाद भी सक्षम समाज है। विगत 30 जून को हमने एक मिलन समारोह आयोजित किया था जिसमें जिले के समस्त जैन ट्रस्ट मंडलों के उपस्थिति में एवं उनकी आज्ञा से जिले का एक महासंघ बनाने का फैसला किया गया था जो आज पूर्ण हुआ है। कार्यक्रम में आगे नगर निगम सभापति रवि जैन ने कहा विगत 30 जून को हुए जिले भर के जैन समाज के सभी ट्रस्ट मंडलों के ट्रस्टीयो ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर हमें मार्गदर्शित किया था कि हमें एक ऐसा संगठन बनाना चाहिए जो देवास में समाज की अपनी एक आवाज बन सके आज हम अलग-अलग वर्ग के होकर भी एक जैन बनकर इस सभागृह में बैठे हैं यह सबसे बड़ी बात है यह आगाज है इस बात की जिले के समस्त जैन एक है हम अल्पसंख्यक होकर भी सक्षम है जैन अच्छे से अच्छा खिलाता भी है तो भूखा भी सबसे ज्यादा रह लेता है यही हमारी पहचान है हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा हमारी पहचान है जिले में एक सामाजिक संगठन होने की बहुत आवश्यकता थी क्योंकि संख्या में अल्पसंख्यक में भी हम अल्पसंख्यक है लेकिन जैन में जन्म से ही तेज दिमाग और प्रतिनिधित्व करने का ज्ञान होता है यह बात जैनियों को सक्षम बनाती है पर कुछ सामाजिक मामले ऐसे होते हैं जिसमें पूरे समाज को एक संगठित होने की आवश्यकता होती है और यह महासंघ जिले के समाज के इस रिक्त स्थान को पूर्ण करेगा यह महासंघ देवास जिले के जैनियों को अल्पसंख्यक होते हुए भी बहुसंख्यक होने का भाव देगी। संबोधन पश्चात संयोजक नरेंद्र जी जैन द्वारा घोषणा करते हुए जैन समाज सामाजिक संगठन के अधीन गठित हुए जैन महासंघ के लिए रवि जैन को अध्यक्ष एवं राजेश जैन को सचिव मनोनीत किया बाकी कार्यकारिणी की घोषणा भी जल्द की जावेगी जो जिले भर के ट्रस्ट मंडलों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर बनाई जावेगी।


महासंघ के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद रवि जैन ने बताया कि जिलेभर से पधारे ट्रस्ट मंडलों को में आश्वास्त करता हूं कि अगर जिले में कहीं भी जैन समाज पर सामाजिक संकट आता है तो तत्काल उस विषय को मेरे या महासंघ के सदस्य को उससे अवगत कराए। महासंघ उस समस्या का निराकरण करने में हर प्रकार से सहायता प्रदान करेगा, प्रशासनिक सेवा में किसी विषय पर बातचीत करने में हमारे जिला मुख्यालय पर उपस्थित होने से हम अच्छे से उसे विषय को प्रशासनिक तौर पर रख पाएंगे एवं उसका निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में शहर के जैन समाज के समस्त ट्रस्ट मण्डल के साथ जिले के अजनास, नेमावर, पानीगांव, हाटपिपलिया, चापड़ा, बागली, कन्नौद, करनावद, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, डबलचौकी, सतवास, उदयनगर, पिपरी, विजयागंज मंडी, चिडावत, लोहारदा, बधवा आदि जगहों के जैन ट्रस्ट मंडलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »