जहरीला पदार्थ गटकने से महिला की हुई मौत….!मायके पक्ष का कहना : दो बच्चों की माँ सुसाइड नहीं कर सकती

देवास। एक महिला ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसे परिजन गंभीर अवस्था में शहर के निली अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई। महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि पति व पत्नी के बीच आपसी विवाद रहता था, जिससे उसने यह कदम उठा लिया। जबकि पति का कहना है कि एक दिन पूर्व शाम को उसकी पत्नी ने भाई के साथ फोन पर बात की थी, हमारे बीच कोई विवाद नहीं था। फिलहाल मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार सुशीला पति मुकेश जाटव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बिलावली ने रविवार सुबह कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया था। जिस पर उसकी अचानक तबियत खराब हो गई थी। महिला के पति मुकेश ने बताया कि शनिवार रात को परिवार के सभी लोग खाना खाकर अलग-अलग सोए थे। चिल्लाने की आवाज आई में गया और देखा तो सुशीला को उल्टी हो रही थी। जिस पर उसे निजी अस्पताल लेकर आए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


भाई ने कहा कुछ विवाद हुआ होगा…..
मृतिका के भाई इंन्द्र सिंह ने बताया कि सुशीला की बिलवाली के मुकेश से करीब 30 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके दो बच्चे जिसमें एक लडक़ा व एक लडक़ी है। सुशीला से शनिवार रात को ही फोन पर बात हुई थी। वह हमारी मां से बात करना चाहती थी लेकिन फोन कट गया था। सुबह उसकी मौत की खबर मिली। उनका कहना है कि घर में कुछ विवाद हुआ होगा तभी इस प्रकार का कदम उठाया नहीं तो दो बच्चों की मां इस प्रकार से सुसाइड नहीं करती। भाई ने बताया कि पहले भी कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहे हैं।


जहरीला पदार्थ गटकने से हुई मौत
बीएनपी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद छापरवाल ने बताया कि सुशीला पति मुकेश ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, परिजन उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल लेकर गए थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ गटकने से मौत हुई है। मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि पति शराब पिता था बाहर घूमता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »