देवास। इंदौर से जिले के ग्राम महुड़ी में अपने रिश्तेदारों से मिलने पति-पत्नी नैनो कार आए थे। यहां से वापस लौटते समय भौंरासा थानातंर्गत ग्राम नेवरी फाटे के समीप ग्राम महुड़ी में नैनो कार में अचानक आग लग गई। जिसमें पत्नी जलकर खाक हो गई व पति जलते हुए बाहर निकले जिन्हें ग्रामीणजनों ने बचाकर उसे जिला चिकित्सालय देवास पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुनील पिता चन्दर सिंह नायक उम्र 36 वर्ष व उसकी पत्नी राधा नायक निवासी बाणगंगा क्षेत्र के कुमारखेड़ी इंदौर भौंरासा थाना अंतर्गत ग्राम महुडी में धर्मेंद्र नायक चौकीदार के यहां पर नैनो कार क्रमांक एमपी 09 सीके 1039 से शनिवार को आए हुए थे। बताया गया है कि सुनील व उनकी पत्नी राधा धर्मेन्द्र के मौसी-मौसाजी थे। रविवार करीब 2.30 बजे धर्मेन्द्र के घर से निकले कुछ दूर जाते ही गाड़ी में अचानक आग लग गई और गाड़ी अचानक से जलने लगी जिससे गाड़ी में सवार सुनील जलते हुए गाड़ी में से भाग गए लेकिन राधाबाई की जलने से गाड़ी में ही मौत हो गई जो पूरी तरह गाड़ी में ही जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणजन पहुंचे और आग को बुझाया गया। जब तक महिला पूरी तरह से जल गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही भौंरासा पुलिस मौके पर पहुंची व घायल सुनील को एंबुलेंस से देवास जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया गया।