देवास। इंदौर से माताजी के दर्शन करने तीन दोस्तो के साथ पैदल आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। सभी दोस्त घायल को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां सुबह उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। बताया गया है कि मृतक पिछले कई वर्षों से पैदल दोस्तों के साथ शारदीय नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस आता था। इस बार भी दर्शन करने के लिए घर से निकला और यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार अमित पिता दिनेश दामके उम्र 22 वर्ष निवासी चंदन नगर के समीप गंगा नगर इंदौर अपने तीन दोस्त गौरव रोकड़े, श्याम खटीक, गोलू मीणा के साथ पैदल चामुंडा माता टेकरी पर दर्शन करने के लिए रविवार रात करीब 8 बजे उनके घर से निकले थे। सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे के दरमियान टाटा चौराहे के समीप चारों दोस्त कुछ देर के लिए चाय पीने के लिए रूके थे। कुछ देर के बाद अमित उठा और टेकरी जाने के लिए निकला ही था कि एक अज्ञात वाहन बताया गया है की दूध वाहन ने अमित को पीछे से टक्कर मार दी, जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे घोषित कर दिया। सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
कई वर्षों से आ रहा था पैदल दर्शन करने
परिजनों ने बताया कि वह पुराने कपड़े विक्रय करने का कार्य करता था। मृतक के दोस्त श्याम ने बताया कि वह गत दो-तीन दिनों पूर्व ही सोमनाथ से दर्शन कर लौटा था। पिछले तीन-चार वर्षों से इंदौर से पैदल नवरात्रि के प्रथम दिन माताजी के दर्शन करने आता था, इस बार हम लोग भी साथ आए थे। यहां पर टाटा चौराहे पर हम सभी दोस्त कुछ देर के लिए रूके, कुछ देर के बाद पुन: हम लोग फिर दर्शन के चले इसी बीच अमित को एक दूध वाहन ने तेज गति से आकर टक्कर मार दी जिसमें यह हादसा हो गया।