देवास। माता टेकरी पर शुक्रवार देर रात को इंदौर विधायक के पुत्र अपने समर्थकों व वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे। देर रात को माता के मंदिर में पट बंद हो गए थे, विधायक पुत्र मंदिर पहुंचे जहां पुजारी के मना करने के बावजूद उनसे जबरन पट खोलने की मांग की। पुजारी के इनकार करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। पुजारी ने शनिवार को पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला अपने इंदौर और देवास के कुछ साथियों के साथ देर रात करीब 12.45 बजे माता टेकरी पहुंचा। छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ गया। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से मना किया, तो विवाद हुआ। पुजारी परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया और शारीरिक झड़प भी हुई। पुजारी परिवार का कहना है कि माता चामुंडा व तुलजा भवानी पर लाखों रुपए के आभूषण समर्पित रहती है, जिसकी जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। ऐसे में अगर कोई भी देर रात मंदिर में जबरन प्रवेश कर सके, तो यह गंभीर सुरक्षा चूक है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसके आदेश पर इतने वाहन माता टेकरी की पहाड़ी पर एक साथ ऊपर चढऩे दिए गए। पुजारी परिवार ने दावा किया कि रुद्राक्ष शुक्ला ने माता टेकरी की देर रात की वीडियो क्लिप्स खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं, जिनमें कई चार पहिया वाहन टेकरी की और जाते दिख रहे हैं। इन वाहनों पर अवैध हूटर भी लगे थे, जिससे यह स्पष्ट है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। उपदेशनाथ पुजारी ने शनिवार को पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद एक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

जबरजस्ती मंदिर के पट खुलवाने की बात कही
सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि छोटी माता मंदिर पर उपदेश पिता महेशनाथ पुजारी पूजा करते हैं। उन्होनें लिखित आवेदन कोतवाली थाने पर दिया था। जीतू रघुवंशी निवासी देवास के साथ 10 से 12 चार पहिया वाहन पहुंचे थे। एक युवक के द्वारा माता मंदिर के पट बंद होने के पश्चात गेट खुलवाने की बात कही गई। पुजारी के द्वारा इन लोगों को मना किया तो वाहनों में आए लोगों ने पुजारी के साथ मारपीट कर गाली-गलोच की। कोतवाली थाना पुलिस ने जीतू रघुवंशी निवासी देवास के खिलाफ प्रकरण दर्ज मामले को विवेचना में लिया है। उसके खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज देखकर अन्य लोगों पर भी अपराध दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इतनी संख्या में वाहन कैसे ऊपर पहुंचे।