इंदौर में युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे परिजन
परिजनों का आरोप : पुलिस की पिटाई से हुई थी मौत
नकली मसाला बेचने के आरोप में औद्योगिक थाना पुलिस ने दो लोगों को किया था गिरफ्तार

देवास। नकली घी व अन्य सामान बेचने के मामले में औद्योगिक पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के साथ मौजूद एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में इंदौर में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया था। रविवार की इस घटना में सोमवार को परिजनों व परिचितों ने देवास पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हंगामा किया, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई सहित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई।


जानकारी के अनुसार औद्योगिक पुलिस ने ईश्वर भाट निवासी इंदौर के साथ एक आरोपी को नकली घी, नकली बीड़ी के साथ रसूलपुर चौराहा से पकड़ा गया था, मामले में उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में अपराध दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान मुकेश भाट निवासी इंदौर को भी पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद में मुकेश की तबीयत बिगड़ी तो उसे इंदौर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने पुलिस की मारपीट के कारण जान जाने की बात कही। इसी मामले को लेकर सोमवार को परिजन व परिचित पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास पहुंचे और यहां औद्योगिक थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए पुलिस की मारपीट से ही जान जाने की बात कही। बताया गया है कि मृतक मुकेश के चार बच्चे हैं, जिसके चलते मुआवजे की मांग भी परिजनों व परिचितों के द्वारा की गई। परिजनों के साथ मृतक का साथी ईश्वर भी था जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। उसने बताया कि पुलिस की मारपीट से उसे उक्त निशान आए है। ईश्वर ने बताया मुकेश मेरा साढ़ू था, उसे चार पुलिसकर्मियों ने मिलकर पीटा और 15 हजार रूपयों की मांग की थी।


मसाला बेचने आए थे, पुलिस ने की थी रूपयों की मांग
परिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश और उसका साढू ईश्वर शनिवार को सियागंज इंदौर से हल्दी सहित अन्य मिर्च पावडर देवास में बेचने आए थे। शनिवार दोपहर के समय औद्योगिक पुलिस ने दोनों को नकली मिर्च पावडर व मसाला बेचने के आरोप में पकड़ लिया था और थाने बैठा रखा था। रविवार सुबह मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी गई थी कि मुकेश की हालत खराब है, उसे अस्पताल ले जाओ उसके बाद परिजन पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल ले गए जहां से मुकेश को इंदौर रैफर कर दिया था। इसी बीच इंदौर में उपचार के दौरान मुकेश की मौत हो गई। घायल ईश्वर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने शनिवार को बंद कर हमें जमकर पीटा व रूपए की मांग की। पुलिस की मारपीट से हुई मुकेश निवासी सुखलिया की मौत हो गई जबकि मुझे भी जमकर पीटा गया।
इनका कहना :
उक्त मामले की जांच करवाई जा रही है। औद्योगिक थाने के सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को सीज करवाया गया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट इंदौर से बुलवाई गई है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मनजीतसिंह चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »