इंदौर के शातिर बदमाशों ने झपटा था महिला के गले से सोने का हार, मंगलसूत्रदो बदमाश पुलिस गिरफ्त में, आरोपियों के पास से 3 लाख रूपए की सामाग्री जब्त

देवास। पिछले दिनों मक्सी रोड़ पर जमनानगर क्षेत्र में बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला के गले से सोने का हार व मंगलसूत्र दो अज्ञात आरोपियों ने झपट लिए थे। फरियादी ने इसकी रिपोर्ट बीएनपी थाने पर की थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपियों को तलाशने के लिए दो टीमें बनाई थी। मुखबिर की सूचना पर दोनों लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों आरोपी इंदौर के आदतन अपराधी है। इनके खिलाफ इंदौर के दो थानों में कई अपराध लूट व अन्य धाराओं के दर्ज हैं। लुटेरों से 3 लाख रूपए की सामाग्री जिसमें सोने का हार, मंगलसूत्र के हिस्से सहित एक बाइक जब्त की है।


पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में आरोपी पीयूष पिता कुमार रंजन निवासी प्रजापति नगर द्वारकापुरी इंदौर, कनिष्क पिता शेखर पंथी निवासी पहली गली द्वारकापुरी इंदौर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 लाख रुपए कीमती मश्रुका बरामद किया है। पूरे मामले में बीएनपी पुलिस ने दर्जनों स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसी से सुराग लगे और पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी।


इस तरह हुई थी वारदात
फरियादी शोभा पति श्रीराम वैष्णव निवासी ग्राम सिया ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे संजय वैष्णव के साथ 5 जून को नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने लिए डकाच्या के समीप पलासिया गांव गई थी। वहां से वापस लौटते समय सुबह करीब 10.42 बजे जमनानगर के समीप काले रंग की पल्सर बाइक से दो लडक़े मुंह बांधे हुए आए, एक बार उन्होंने महिला की बाइक को ओवरटेक किया, इसके बाद पीछे हुए और फिर झपट्टा मारकर हार खींचकर भाग निकले थे। वारदात के बाद बदमाश उज्जैन बायपास की ओर भागे। पीडि़त महिला के बेटे संजय ने उनके पीछे अपनी बाइक दौड़ाई, करीब 2 किमी दूर तक पीछा किया लेकिन विजयागंज मंडी वाले ओवरब्रिज तक पहुंचकर बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। बदमाश सीधे उज्जैन की ओर गए या फिर विजयागंज मंडी की ओर मुड़ गए यह भी पता नहीं चला था।


एक आरोपी ने पहन रखी थी महांकाल लिखी शर्ट
पीडि़त महिला रिटायर्ड लाइनमैन की पत्नी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बाइक के चालक ने महांकाल लिखी टी शर्ट पहन रखी थी। जबकि पीछे बैठे बदमाश ने काले रंग की टी शर्ट व काले रंग का पैंट पहन रखा था। मुंह पर सफेद रंग का रुमाल बांध रखा था। पुलिस को बताए गए हुलिए से भी आरोपियों को ढूंढने में काफी मदद मिली थी।


इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को पकडऩे में बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार, उनि राहुल परमारप्रसार सुरेश कुमावत प्रआर, सउनि अजय साहनी, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि मनोज पटेल, सुनील देथलियाआर, शिव वसुनियाआर, नवीन देथलियाआर, दीपक वर्मा का सराहनीय योगदान रहा, पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »