देवास। जिले के टोंककला थाना अंतर्गत बुधवार दोपहर में एक युवक से तीन अज्ञात युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि युवक बाइक से इंदौर की और जा रहा था, युवक टोंककला के समीप पेट्रोल पंप के समीप वह लघुशंका करने के लिए रूका उसी दौरान तीन युवक इसके पास आए और चाकू की नोक पर उसके पास से मोबाइल फोन व 1 हजार 500 रूपए लूट लिए युवक ने इसका विरोध किया तो उसे चाकू मारकर अज्ञात आरोपी फरार हो गए। घायल युवक को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाए जहां उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएओपी भी जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होनें युवक से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली है। मामले को लेकर टोंककला चौकी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भीमसिंह सेंधव बाइक पर अपने घर जिरवाय से इंदौर के लिए निकला तभी वह रास्ते में नायरा पेट्रोल पंप के समीप लघुशंका के लिए रूका इसी दौरान पल्सर बाईक से आए तीन अज्ञात युवकों ने भीमसिंह से चाकू की नोक पर उसके पास से एक 14 हजार रुपए कीमत का मोबाइल व 1500 रुपए नगद लूट लिए। भीमसिंह ने जब इसका विरोध किया तो अज्ञात युवकों ने युवक पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसके पेट में चाकू लग गया। युवक को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले को लेकर टोंकखूर्द व टोंककला थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला और सोनकच्छ एसडीओपी पीएन गोयल भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायल युवक से चर्चा की।
बाइक पर टोंककलां से इंदौर जा रहा था
घायल पीडि़त भीमसिंह सेंधव ने बताया कि वह बुधवार दोपहर करीब 3 बजे अपने घर जिरवाय से इंदौर के लिए निकला था तभी टोंककला के पास में लघुशंका के लिए रुका था इसी दौरान तीन युवक एक काली पल्सर बाईक पर आए और मेरा पर्स जिसमें 1 हजार 500 रुपए और मोबाइल लूट ले गए। मैंने विरोध किया तो मुझे चाकू मार दिया। उसने बताया कि वह कृषि कार्य करता हूं।
जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन पाटीदार ने बताया कि घायल भीमसिंह को सीधे हाथ की तरफ चाकू से चोंट आई है। अभी स्थिति स्थिर है। इसका प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया गया है।
इनका कहना :
जानकारी मिली है कि भीमसिंह सेंधव निवासी जिरवाय टोंककलां से देवास की और आ रहा था, तभी तीन अज्ञात युवकों ने चाकू अड़ाकर इसके पास से मोबाइल व 1 हजार 500 रुपए ले गए पीठ के समीप इसे चोंट लगी है। पीडि़त के द्वारा बताए हुलिए के आधार पर हम सर्चिंग कर रहे है।
सोनकच्छ, एसडीओपी पीएन गोयल