शहर में आवारा कुत्तों का बढ़ रहा आतंक 8 वर्षीय बच्चे के पैर में कुत्ते ने इस तरह काटा, हो गया गड्ढा

देवास। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ते जा रहा है, इनके कारण सडक़ पर चलना भी दूभर हो गया है। अब कल ही राजाराम नगर रहवासी क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्ते ने इस तरह काटा की कुत्ते के काटने से बच्चे के पैर में गड्ढा हो गया। परिजन बच्चे को जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां उसका उपचार किया गया था। परिजनों ने बताया की करीब 7 माह पूर्व भी बच्चे को कुत्ते ने काटा था, क्षेत्र के रहवासियों ने पहले भी नगर निगम को इस संबंध में अवगत कराया था। लेकिन नगर निगम ने भी इस विषय को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


जानकारी के अनुसार रवि चौधरी के पुत्र रुद्रांश उम्र 8 वर्ष निवासी राजाराम नगर मंगलवार शाम को घर के बाहर अन्य दोस्तों के साथ खेल रहा था, उसी बीच आवारा कुत्ते ने रुद्रांश के पैर पर हमला किया और उसे इस तरह से काटा की उसके पैर में घुटने के ऊपर एक गड्ढा हो गया। बच्चे के पिता रवि चौधरी उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां उसे टिटनेस का इंजेक्शन लगाया था। अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें बताया की घाव अधिक होने पर घाव पर इंजेक्शन लगाना पड़ता है जो इंदौर एमवाय अस्पताल में लगेगा। बच्चे के पिता उसे इंदौर लेकर गए है। रवि चौधरी ने बताया की करीब 7 माह पूर्व भी बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया था। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पूर्व में नगर निगम को की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके साथ ही क्षेत्रीय पार्षद राजेश यादव को भी अवगत कराया था। यहां विचार करने वाली बात यह है की आवारा कुत्तों के कारण राह चलते लोग भी असुरक्षित है, श्वानो के प्रेमी लोग निगम को कार्रवाई करने से भी रोकते है, जबकि आवारा कुत्तों की वजह से लोग परेशान हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »