देवास। शादी समारोह से दंपत्ति व उनकी भतीजी बाइक पर घर की और लौट रहे थे उसकी दरमियान अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें युवक व भतीजी की मौत हो गई व महिला घायल हो गई। सोमवार सुबह मृतक व उनकी भतीजी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार ईश्वर पिता शंकरलाल राठौर उनकी पत्नी रानी व भतीजी कनक पिता विजय राठौर सभी निवासी अरलावदा शादी समारोह में रविवार दोपहर बाइक से चापड़ा गए थे। देर रात को वह बाइक से उनके गांव की और लौट रहे थे। ग्राम मनासा के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें कनक की मौके पर मौत हो गई व ईश्वर व उनकी पत्नी रानी को गंभीर अवस्था में हाटपिपलिया स्वास्थ केंद्र पर ले गए वहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें देवास जिला चिकित्सालय भेज दिया। यहां उपचार के दौरान ईश्वर की भी मौत हो गई। उनकी पत्नी रानी का उपचार जिला चिकित्सालय देवास में जारी है। सोमवार सुबह चाचा और भतीजी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।