ऊपर मकान नीचे दुकान : रहवासी क्षेत्र में खुल रही थी शराब की दुकान…….! रहवासियों ने किया विरोध, महिलाओं ने दुकान पर लगा दिया ताला

देवास। शहर के रहवासी क्षेत्र मल्हार रोड़ स्थित तोड़ी पर खुली नई शराब की दुकान का विरोध रहवासियों ने कर क्षेत्र की महिलाओं ने दुकान में ताला लगा दिया। यहां पर ऊपर मकान व नीचे शराब की दुकान खुलने वाली थी। रहवासियों का कहना है कि यहां पर धार्मिक क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थाएं हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी होती है। पिछले दिनों शराब दुकान खुलने को लेकर रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर मांग की थी कि यहां पर शराब की दुकान ना खुले। वहीं जिस मकान के नीचे दुकान खुल रही थी उसके मालिक ने बताया कि उसने किराए पर दुकान शराब ठेकेदार को दुकान दी थी। रहवासियों के विरोध को देख दुकान मालिक ने भी विरोध जताया था।


मल्हार रोड़ स्थित तोड़ी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 42 गंगा पार्क कॉलोनी के सामने मंगलवार को एक नई शराब की दुकान खुलने वाली थी। दुकान में ग्वालियर से दो लोग काम करने के लिए आए हुए थे, दुकान के अंदर शराब की पेटियों को जमाने का कार्य कर रहे थे इसी दौरान रहवासी बड़ी संख्या में पहुंचे और दुकान पर हंगामा पर दुकान को बंद कराया उसके बाद महिलाओं ने ताला लगा दिया। रहवासियों ने बताया कि यहां पास ही खाली स्थान पर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं, आने वाले दिनों यहां पर हवन पूजन भी होना है। यहां पर शैक्षणिक संस्थाएं भी है जिससे यहां आ रहे बच्चों को परेशानियां होती है। मंगलवार से यहां पर शराब की दुकान शुरु होने वाली थी, लेकिन हमने इसे बंद कर दिया है।

क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि इससे पहले भी यहां पर एक शराब की दुकान थी जिसे बंद कर दिया गया था। उसके बाद अब यहां नई दुकान खुलने वाली थी जिस पर हमने तालाबंदी कर विरोध किया है। पास ही मस्जिद भी है क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं ने भी दुकान खुलने को लेकर विरोध जताया।


शराब ठेकेदार को 30 हजार रुपए में दी थी दुकान
दुकान मालिक शहजाद शेख ने बताया कि उसका मकान ऊपर है, नीचे दुकान शराब ठेकेदार को किराए पर दी थी। पूर्व में भी एक दुकान थी उसे बंद किया, उसके बाद यहां पर दुकान खोल रहे थे, दुकान मालिक ने यह भी कहा कि यहां पर कोई नई दुकान नहीं खुल रही थी, पहले भी खुली थी। रहवासियों के साथ-साथ मेरा भी विरोध है। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान का मासिक 30 हजार रुपए किराया तय हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »