देवास। मोदी परिवार का होली मिलन समारोह 26 मार्च, मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। देवास-शाजापुर लोकसभा से जुड़ी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से हजारो की संख्या में मोदी के परिवारजन व गणमान्य जन इस होली मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे। लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय, गंगानगर में आयोजित मोदी परिवार का होली मिलन समारोह प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह को लेकर पिछले दिनो से तैयारियां की जा रही है। होली मिलन समारोह में अधिक से अधिक उपस्थिति के लिये शहर सहित संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में लगातार बैठके आयोजित की जा रही है। सोशल मीडिया पर होली से जुड़े स्लोगनों एवं चित्रों के साथ फ्लेक्स, बेनर, पोस्टर्स एवं मोबाईल फोन से श्री मोदी के परिवारजनो को होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिये सुचनाएं दी जा रही है। सोशल साईटस पर देवास-शाजापुर क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार महेंद्रसिंह सोलंकी का होली उत्सव से जुड़ा एवं छायाचित्र भी खुब वायरल हो रहा है। जिसमें श्री सोलंकी श्रीकृष्ण के स्वरूप वाले एक बालक को अपने कंधे पर बिठाकर हर्षोल्लास से फूलों की होली खेलते दिखाई दे रहे है। समारोह में विभिन्न कार्य व्यवस्थाओं की दृष्टि से दायित्व सौंपे गये है।