संस्था राम-राम के पदाधिकारी के नाम की सुपारी देने के मामले में हिंदू संगठनों ने दिया ज्ञापन जो लोग भी इस षडय़ंत्र में लिप्त है चाहे वो कितने भी उच्च स्तर के लोग हो उन पर सख्त कार्रवाई हो : राजेश यादव

देवास। गत दिनों एक संस्था के पदाधिकारी को जान से मारने की सुपारी कुछ दबंग लोगों ने दी थी। इस बात का खुलासा गत दिवस एक युवक ने पुलिस को आवेदन देकर किया था। उसने बताया था कि सुपारी इंदौर के एक युवक ने ली थी। इस मामले में शहर के एक भाजपा नेता का नाम भी सामने आया है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठन बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसपी कार्यालय पहुंचे जहां एडिशनल एसपी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।


गत दिनों संस्था राम-राम के शैलेंद्र सिंह पवार के नाम की सुपारी देने का मामला सामने आया था। इस मामले में एक इंदौर के रहने वाले युवक इमरान ने पुलिस को आवेदन दिया था कि इंदौर के रहने वाले शाकिर को देवास के एक भाजपा नेता ने शैलेंद्र सिंह पवार की सुपारी दी थी। बताया गया है कि इमरान भी शाकिर का साथी है। लेकिन उसने पुलिस से कहा कि उसका शैलेंद्र से कोई लेना देना नहीं है। मामले को लेकर पुलिस ने आवेदन लेकर प्रकरण को विवेचना में लिया था। इस मामले को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे जहां एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि शैलेंद्र सिंह की सुपारी लेने वाले आरोपियों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे।


कितने भी उच्च स्तर के लोग हो उन पर सख्ती से कार्रवाई हो
इस मामले को लेकर पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष व भाजपा नेता राजेश यादव ने कहा कि संस्था राम-राम के शैलेंद्र सिंह पवार की हत्या करने के लिए तेलंगाना, मथुरा सहित अन्य राज्यों के आरोपी आए हुए हंै। इस मामले को लेकर हमने एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर मांग की है कि जो लोग भी इस षडय़ंत्र में लिप्त है चाहे वो कितने भी उच्च स्तर के लोग हो उन सभी की जांच करके यदी वह षडय़ंत्रकारी पाए जाते हैं तो उन पर सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को भी अवगत कराएंगे की इस प्रकार की स्थिति देवास में चल रही है। शैलेंद्र पवार लगातार लव जिहाद, गौकशी जैसे मामले को लेकर खुलकर सामने आते हैं। वर्ग विशेष में उनके प्रति नफरत का भाव पैदा हुआ है। जिसके कारणवश यह षडयंत्र रचा गया है।
इनका कहना :
इमरान चौहान का भी अपराधिक रिकार्ड है उसके बयान भी हुए हैं, इंदौर में भी आवेदन दिए गए हैं। इसकी जांच चल रही है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »