विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लगाया स्वास्थ्य शिविर……! शिविर में न्यायाधीश, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण……!

देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में आज सुबह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर में विश्व स्वास्थ दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र ने उपस्थित न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए व्यायाम करने, पौष्टिक भोजन करने व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए जागरुक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य दिवस पर हमें जागरुकता फैलानी है कि स्वास्थ्य जीवन में सबसे जरुरी है। पहले स्वास्थ्य है बाद में सब कुछ है। इसी के तहत आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में समस्त न्यायाधीशगण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित, न्यायालय कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, लीगल डिफेंस काउंसिल उपस्थित रहे।


जिला चिकित्सालय के डॉक्टर करण सोनी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमने 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर किया था। यहां पर ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बिमारियों की जांच की थी। उन्होनें कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति हमें खुद जागरुक होना पड़ेगा, नियमित रुप से आपका खान-पान ठीक रखना है। जब भी जरुरी हो अपनी नियमित रुप से जांच कराएं।


शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय वंदना जैन, विशेष न्यायाधीश सुमन श्रीवास्वत, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आदेश कुमार जैन, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अभिषेक गौर, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश प्रसन्न सिंह बहरावत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहित श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी व जिला अभिभाषक संघ सचिव अतुल पंड्या, अधिवक्तागण, शासकीय अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिग ऑफिसर, न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »