ऑनलाइन गेम्स खेलने में कर्जा होने पर करता था वाहन चोरी…..! -पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 7 बाइक की जब्त…..!

देवास। जिले में लगातार दो पहिया वाहन चोर सक्रिय है आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं हो रही है। कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने वाहन चोरों को धरदबोचा था। अब जिले की भौंरासा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जिसने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन गेम्स खेलने की लत लग गई थी और उसके कारण कर्ज में आ गया था। इसलिए वह वाहन चोरी कर उसे विक्रय करता था। मामले का खुलासा आज एसपी ने किया।


एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि वाहन चोर संदीप पिता कैलाश नारायण उम्र 23 साल निवासी ग्राम कमलसरा थाना पचोर जिला राजगढ़ का रहने वाला है। उसको भौंरासा पुलिस ने टीम ने गिरफ्तार किया है। तीन वाहन चोरियां देवास जिले में अलग-अलग स्थानों पर इसने की थी। वाहन चोरियों के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिले थे उसी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास से तीन वाहन देवास जिले के व शाजापुर, शुजालपुर, इंदौर में अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई चार बाइक जब्त की है। जिनकी अनुमानित किमत 4 लाख रुपए है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया की वाहन चोरी करने का कारण ऑनलाइन गेम्स में अधिक रुपए लगाए जाने की बात सामने आई है। आरोपी ने चोरी के वाहन जिन्हें बेचे हैं, पुलिस जांच के बाद उन्हें भी आरोपी बनाएगी। आरोपी के पास से 7 बाइक जिनकी अनुमानित किमत 3 लाख रुपए है वह जब्त की है। आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण कर्ज में होने से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया व अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपी को गिरफ्तार करने में भौंरासा थाना प्रभारी प्रीति कटारे, सउनि रवि वर्मा, संजय तंवर, प्रआर अशोक चौहान, जितंद्र तोमर, वीरंद्र सिंह राजपुत, बृजेंद्र मालवीय, आर उमेश भदौरिया, अरुण रावत, दीपक राजपुत, भूपेन्द्र जादौन, पंकज खत्री, जोजन सिंह दरबार व सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »