देवास। आंध्रप्रदेश में हत्या, हरियाणा में लूट सहित जिले में कई अपराधों में शामिल रहे शातिर बदमाश को टोंकखुर्द थाना पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि बदमाश पर डकैती के एक मामले में हरियाणा डीजीपी द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था, वहीं पूर्व में देवास पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार रूपए के नगद इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने कहा की आरोपी को पकडऩे में टोंकखूर्द पुलिस ने सफलता हांसिल करने पर इनाम दिया जाएगा।
बुधवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह चावला ने बताया आरोपी सुनील पिता मनोहर हाड़ा है, यह कंजर डेरा चिड़ावद भैरवाखेड़ी थाना टोंकखुर्द का रहने वाला है। टोंकखुर्द पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी को चिड़ावद भैरवाखेड़ी फ्लाय ओवरब्रिज के पास देखा गया है, इसके बाद टीम ने थाना प्रभारी उमरावसिंह के नेतृत्व में घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। इसके पास से अवैध शराब व छुरी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ थाना कनागानापाली जिला अंतथापुररामु आंधप्रदेश में धारा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज है, इसने कुछ साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके अलावा थाना टोंकखुर्द क्षेत्र में धारा 307, 353, 34, 25, 27 आम्र्स एक्ट सहित आबकारी विभाग में अपराध दर्ज हैं। हरियाणा में जो डकैती इसने की थी उसमें कसोना जिला रेवाडी हरियाणा में धारा 395, 365, 341, 34 के तहत अपराध दर्ज है, उसी में 1 लाख रूपए के इनाम की घोषणा हुई थी। आरोपी पर देवास पुलिस द्वारा पूर्व में पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर कुल 7 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
कार्रवाई में टोंकखुृर्द थाना प्रभारी उमराव सिंह, एएसआई चंदरसिंह चौहान, प्रधानारक्षक पंकज कुशवाह, महेंद्र राव, आरक्षक सुरेश शर्मा, धर्मेंद्र चावड़ा, साइबर सेल से शिवप्रतापसिंह सेंगर, सचिन चौहान की टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी को दबोचने के बाद आंध्रप्रदेश व हरियाणा पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने पर टीम को पुरूस्कृत किया जाएगा।