संस्था हंसो महाकाल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा निकली गई, इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना को देखते हुए निमित्त मात्र 2 कावड़ और 21 कावड़ यात्री माँ शिप्रा का जल लेकर सुबह 5 बजे स्थानीय शिव मंदिर लाल गेट पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर देवास से उज्जैन के लिए निकले, देवास शहर की खुशहाली और हरियाली के उद्देश्य को लेकर इस वर्ष डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया..