गौवंश हत्या व मिले अवशेष मामले में पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्रामीण…….

देवास। जिले में टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली के एक खेत में अज्ञात आरोपियों ने कई गायों की हत्या कर उनके अवशेष खेत में फैंक दिए थे। इस प्रकरण के बाद पुलिस ने क्षेत्र के ही तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया और उन्हें हिरासत में ले लिया था। इस मामले को लेकर सोमवार देर रात को वर्ग विशेष कुछ लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया कि प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।


पिछले दिनों जिले के ग्राम देवली में कई गौहत्या का मामला सामने आया था। जिसमें कुछ अज्ञात आरोपियों ने गायों की हत्या कर उनके अवशेष खेत में फैंक दिए थे। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने उन अवशेषों को जमीन में दफनाया था। इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस मामले में पुलिस ने क्षेत्र के कुछ वर्ग विशेष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर सोमवार देर रात को क्षेत्र के कुछ लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए एक आवेदन भी सौंपा गया।

ग्रामीणों का कहना था कि टोंकखुर्द पुलिस ने हमारे कस्बे से तीन लोगों को पूछताछ करने के नाम थाने पर बुलाया और बेगुनाह लोगों को हिरासत में लिया गया। जबकि जिन्हें थाने बैठाया गया है वह निर्दोश है। उन्होनें बताया कि इस मामले में पुलिस ने वसीम पिता अनवर मेव, जमील पिता रईस खां, जाहिर पिता रईस खां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय लोगों के साथ जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके परिजन व बच्चे भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि पुलिस द्वारा जो भी कार्रवाई की जा रही है वह निष्पक्ष रूप से ही की जा रही है।


उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले देवली क्षेत्र में गौवंश के कटे हुए अवशेष मिले थे मामले को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए थे और उन्होंने आक्रोश जताकर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »