देवास। उज्जैन जिले के ग्राम बेलरी में एक युवती की घर पर अचानक तबीयत खराब हो गई थी। परिजन उसे मक्सी के निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के बाद वह स्वस्थ हो गई थी। परिजन उसे घर लेकर आए जहां देर रात को फिर से उसकी तबीयत खराब हुई। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल देवास लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को कायथा पुलिस थाने पर भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोमल पिता ईश्वरसिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी बेलरी जिला उज्जैन की अचानक शनिवार सुबह तबीयत खराब हुई। परिजन उसे मक्सी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी तबीयत ठीक हो गई। शाम को परिजन उसे डिस्चार्ज करवाकर घर ले गए। रात को पुन: तबीयत खराब हुई परिजन देर रात को उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि युवती की मौत पर संदेह है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा की युवती की मौत कैसे हुई। युवती के पिता ईश्वरसिंह ने बताया कि कोमल की अचानक तबियत खराब हुई थी कोमल का विवाह नहीं हुआ था। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर कायमी कर प्रकरण को कायथा थाने पर भेजा है।