देवास। गाय को भगाने गया एक नाबालिग बालक करंट की चपेट में आ गया था। परिजन 100 डायल की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उसे रैफर कर दिया था।
जानकारी के अनुसार बंटी पिता कमल जाधव उम्र 13 वर्ष निवासी राजोदा अपनी भुआ के पास गत दिनों से आया हुआ था। बालक की भुआ राजोदा रोड़ स्थित जेल के समीप एक वेयर हाउस पर चौकीदारी का कार्य करती है। आज सुबह एक गाय वेयर हाऊस परिसर में घुस गई थी जिसे भगाने के लिए बालक बंटी गया था उसी दौरान उसे डीपी के खुले तार से करंट की चपेट में आ गया।
उस दौरान एक बाइक चालक ने उक्त घटना को देखा और बायपास पर खड़ी डायल 100 के चालक शिवनारायण चौधरी, आरक्षक राहुल को सूचना दी जिस पर वह लोग मौके पर पहुंचे और बालक को जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर शैलेन्द्र ओरिया ने बताया कि बंटी नामक बालक को करंट लगने पर जिला अस्पताल लाया गया था जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रैफर कर दिया था।