देवास। जिले अंतिम छोर में मादक पदार्थ की तस्करी पिछले कई दिनों से हो रही है। इसी के चलते जिले के नेमावर में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकडकऱ एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी से कुल 52.122 किलो गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत 10 लाख रूपए से अधिक बताई गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करके गांजे की सप्लाय के बारे में पूछताछ की जा रही है।
जिले के नेमावर में मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने गुराडिया फाटा साततलाई रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसके पास प्लास्टिक की दो बोरियां थी। पुलिस को देखकर वो भागने का प्रयास करने लगा लेकिन टीम ने घेराबंदी करके दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोविंद पिता मिश्रीलाल तंवर निवासी ग्राम मेलपिपल्या बताया। बोरियों की जांच करने में अंदर से पांच पैकेट मिले जिन्हें खोलकर देखा तो अंदर गांजा था। इनका वजन 52.122 किलो निकला। इसकी कीमत करीब 10 लाख 5 हजार रूपए है। ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी पूर्व से गांजे की तस्करी में लिप्त रहा है, अधिकतर वो चार पहिया वाहन की मदद से गांजा इधर से उधर ले जाता है, इसमें उसके कुछ साथी भी शामिल रहते हैं। उन्होनें इस संबंध में बताया कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बार्डर से गांजा इस क्षेत्र में आता है। एसडीओपी ज्योति उमठ कन्नौद ने बताया आरोपी से पूछताछ की जा रही है वो यह गांजा कहां से लाया और कहां सप्लाय करने जा रहा है। आरोपी के खिलाफ बैतूल जिले में पूर्व से एक प्रकरण दर्ज हाने की जानकारी सामने आई है जो संभवत: एक्सीडेंट से जुड़ा हुआ है। गांजा जब्ती कार्रवाई में टीआई आरआर वास्कले, एसआई चिंतामण चौहान सहित स्टॉफ की सक्रिय भूमिका रही।