देवास। सद्गुरू समर्थ श्री गजानन महाराज का 144 वां प्रकट उत्सव कर्मचारी कॉलोनी स्थित श्रीराम गजानन महाराज मंदिर में गण गण गणात बोते जप के साथ हर्षोलास के साथ मनाया गया। मंदिर में सुबह 9 बजे अभिषेक पूजन, श्री गजानन विजय ग्रंथ का अखण्ड सामूहिक पारायण भक्तों द्वारा किया गया।
शाम 4 बजे पारायण समाप्ति एवं श्री गजानन महामंत्र का जाप कर विधि के साथ पूजा अर्चना, भजन कीर्तन सत्संग के बाद शाम 5 बजे श्रद्धालु भक्तों द्वारा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। रात्री 8 बजे से श्री सच्चिदानंद भजन मंडल द्वारा संगीतमय सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। सभी श्रद्धालुभक्त ने सद्गुरु समर्थ गजानन महाराज के दर्शन कर व प्रसाद लेकर अपने जीवन को सार्थक किया।