गड्ढों की सडक़……… स्कूली छात्राओं से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
17 छात्राएं हुई घायल, 2 छात्राओं को गंभीर अवस्था में देवास किया रेफर
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, क्षेत्रीय विधायक ने पहुंचकर अधिकारियों को दिए निर्देश

देवास। जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरांवा के समीप स्कूल व कॉलेज की छात्राओं को लेकर जा रही तूफान गाड़ी गड्ढों से पटी सडक़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार करीब 17 छात्राओं को वाहन से निकालकर सोनकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। इस घटना में 4 छात्राओं को अधिक चोंट आई थी। जिसमें से दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार कर उन्हें देवास जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। 2 छात्राओं का उपचार सोचकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम भी कर दिया था। मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पुलिस पहुंची उन्होनें ग्रामीणों को समझाईश देने के बाद जाम खुलवाया गया। कहा जाए तो जिले मेें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में यही हाल है कि वहां पर यह देखना पड़ता है कि गड्ढों में सडक़ है या सडक़ में गड्ढे।


जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम निपानिया हूर से प्रतिदिन स्कूल व कॉलेज की छात्राएं तूफान जीप से करीब 4 किमी दूर घिचलाय रोड़ पढऩे के लिए जाती है। बताया गया है कि बालक हायर सेकंडरी व शासकीय कन्या हाई स्कूल व कॉलेज पास-पास ही है। मार्ग के करीब 10 वर्षों से खस्ता हाल है, सडक़ गड्ढों से पटी हुई है। जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस क्षेत्र के विधायक सज्जनसिंह वर्मा है जिन्हें ग्रामीणों ने कई बार अवगत कराया किंतु सडक़ अब तक नहीं बनी। सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे के दरमियान ग्राम निपानिया हुर से तूफान जीप क्रमांक एमपी 11 बीई 0227 इस मार्ग पर गड्ढों के कारण अनियंत्रित हो गई। जिसमें सवार करीब 17 छात्राएं घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीणजन पहुंचे और वाहन में सवार सभी स्कूली छात्राओं को वाहन से सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें उपचार के लिए सोनकच्छ के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर कर दिया। देवास आई छात्राएं जिसमें कक्षा 11 वीं की छात्रा दिपकुंवर पिता ज्ञानसिंह राजपूत उम्र 16 वर्ष, कॉलेज की छात्रा पूजा पिता सुरेश वर्मा उम्र 19 वर्ष का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।

वहीं सोनकच्छ में कक्षा 11 वीं की छात्रा उमा पिता विष्णु गौस्वामी, कक्षा 9 वीं की छात्रा प्रिती पिता संतोष दमामी का उपचार जारी है। डॉक्टर शैलेन्द्र ओरिया के मुताबिक देवास लाई गई दोनों छात्राएं ठीक है कोई गंभीर चोंट नहीं है।


ग्रामीणों ने चक्काजाम कर किया विरोध
ग्राम निपानिया घाटी व पीपलरांवा पहाड़ी आमली गोड़ा पर हादसा हुआ था, ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर आसपास के लोगों की आपत्ति के चलते सडक़ के कुछ हिस्से का काम कई साल से अधूरा पड़ा है। इसी क्षेत्र में बार-बार हादसे होते रहते हैं। वाहन में 17 स्कूली छात्राएं सवार थी। वाहन इस तरह से अनियंत्रित हुआ था कि पलटकर पूरा उलटा हो गया था। घटना के बाद ग्रामीणजनों ने मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध किया था।


विधायक ने अधिकारियों को दिए निर्देश
घटना जानकारी विधायक सज्जन सिंह वर्मा को लगी तो वे घटना स्थल पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने अधूरी सडक़ स्टेट हाइवे को पूरा करने की मांग कर कहा कि इस पहाड़ी पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है। जिसके बाद सज्जनसिंह वर्मा ने अधिकारियों से चर्चा की। जहाँ उबड़-खाबड़ खुदी पहाड़ी को समतलीकरण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा जेसीबी की मदद से पहाड़ी को समतल करवाने का कार्य चालू करवाया। इसके बाद ग्रामीणों का वर्मा ने चक्काजाम खत्म करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »