देवास।शहर में कुछ दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा होता जा रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए नियमों का पालन नही कर रहे हैं। इसी को लेकर प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को संदेश दिया कि बिना वजह लोग घरों से नहीं निकले। करोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ फेस मास्क भी लगाए।फ्लैग मार्च कोतवाली थाने से शुरू हुआ फ्लैग मार्च के दौरान नगर निगम की सैनिटाइजर मशीन सैनिटाइजर करते हुए चल रही थी। जिसके पीछे कलेक्टर,एसपी, नगर निगम आयुक्त, एसडीम सहित अन्य अधिकारियों के वाहन चल रहे थे। कोतवाली थाने से तहसील चौराहा, शनि मंदिर, मीरा बावड़ी, शांतिपुरा, मदन डेरी, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, जनता बैंक, नयापुरा,नाहर दरवाजा, गवली मोहल्ला (कंटेंटमेंट एरिया), भोपाल चौराहा, आवास नगर (कंटेंटमेंट एरिया),भोपाल चौराहा, एबी रोड होते हुए उज्जैन चौराहा, इटावा,बीमा हॉस्पिटल रोड, मुखर्जी नगर (कंटेनमेंट एरिया)चाणक्यपुरी,जय श्री नगर (कंटेनमेंट एरिया),केलादेवी चौराहा,विकास नगर,सनसिटी पार्ट 2 (कंटेंटमेंट एरिया), बालगढ़ रोड, बालगढ़, कबीट कॉलोनी( कंटेंटमेंट एरिया ),तहसील चौराहे होते हुए वापस कोतवाली थाने पर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।