चलती यात्री बस में टायर फटने से लगी आग, 100 से अधिक यात्री बस में सवार थे, सभी सुरक्षित -पुणे से नेपाल की और जा रही थी बस, त्यौहार मनाने के लिए यात्री नेपाल जा रहे थे- हादसे में यात्रियों के नगदी रुपए व कपड़ों के साथ लेपटॉप हुआ खाक

देवास। मक्सी रोड़ बायपास मार्ग से पुणे से नेपाल की और जा रही चलती यात्री बस में टायर फटने से रविवार अलसुबह अचानक आग लग गई। बस में करीब 120 यात्री सवार थे जो आग लगते ही बाहर आ गए थे। कई यात्री कांच फोडक़र बाहर आए थे। घटना में किसी भी प्रकार से कोई जनहानी नहीं हुई है। बताया गया है कि हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने बस में आग की लपटे देखकर तुरंत बस चालक को सूचना दी और बस रुकवाई जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर निगम का दमकल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। हादसे में यात्रियों का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया था। बताया गया है कि सभी यात्री नेपाल के मूल निवासी हैं यह लोग पुणे और उसके आसपास क्षेत्रों में काम करते हैं वहां से सभी यात्री आने वाले त्यौहारों को मनाने के लिए नेपाल की और जा रहे थे। यात्री बस नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्र बलिया उत्तरप्रदेश जा रही थी। मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक, बीएनपी थाना प्रभारी व बल पहुंचा उन्होनें यात्रियों के खाने व उनके लिए आगे की और जाने के लिए बस की व्यवस्था की है।


पुणे से नेपाल की और जा रही चलती यात्री बस क्रमांक यूपी 81 बीटी 6675 का पिछला टायर रविवार अलसुबह मक्सी रोड़ बायपास मार्ग पर अचानक से फट गया और और देखते ही उसमें आग लग गई। बस में करीब 120 यात्री सवार थे। आगजनी की घटना देखते ही सभी यात्री बस से बाहर सकुशल आ गए थे। लेकिन हादसे में कई यात्रियों का सामान व नगदी रुपयों सहित लेपटाप, खाने की सामाग्री जलकर खाक हो गए। बस में महिलाओं, बच्चों के साथ पुरुष भी शामिल थे। बताया गया है कि आग टायर के गर्म होने से फटने पर लगी थी। जिस समय बस में आग लगी थी उस दौरान सभी यात्री सो रहे थे। आसपास के लोगों की मदद व मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने यात्रियों को बस से निकाला कई यात्री तो कांच तोडक़र बस से बाहर आ गए थे। घटना की सूचना मिलने पर निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल, बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने यात्रियों के आगे की और जाने की व्यवस्था भी की थी। इस हादसे में कोई जनहानी तो नहीं हुई किंतु यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। इसमें कई यात्रियों के नगदी रुपए भी जलकर खाक हो गए। घटना के बाद क्रेन से जली हुई यात्री बस को सडक़ से हटाया गया था।


काम की छुट्टी लेकर त्यौहार मनाने जो रहे थे
यात्रियों ने बताया कि वह त्यौहार मनाने के लिए नेपाल की और जा रहे थे उन्होनें बताया कि गुड़ी पढ़वा का त्यौहार नववर्ष की भांति मनाया जाता है, उसको लेकर काफी उत्साह था इसके साथ ही रामनवमी का त्यौहार भी बड़े स्तर पर मनाया जाता है। सभी लोग बहुत खुश थे और काम से कुछ दिनों का अवकाश लेकर त्यौहार को मनाने के लिए पुणे से सभी लोग नेपाल की और जा रहे थे।


लेपटॉप सहित नोट व अन्य सामाग्री भी हुए खाक
आग के कारण बस में सवार यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। लगेज में अधिकांश लोगों के कपड़े व अन्य सामान था। लगेज में लेपटॉप व 500 व 100 रुपए के नोट भी जल गए। बस में जब आग लगी तब बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे। पुणे में डिजिटल नेटवर्क कंपनी में काम करने वाले युवक कमल ने बताया कि उसका लेपटॉप जलकर खाक हो गया। उसमें कंपनी का डाटा भी था। यात्री महेश ने बताया कि वह पुणे से नेपाल की और जा रहे थे बस में आग लगने से उनके कपड़े व नगदी रुपए जलकर खाक हो गए। यात्री निर्मल विश्वकर्मा ने बताया कि अलसुबह करीब 5 बजे चलती बस में टायर फटने से आग लगी थी। सभी लोग त्यौहार मनाने के लिए नेपाल की और जा रहे थे। बस नेपाल बार्डर तक जाने वाली थी, लेकिन यह हादसा हो गया। यात्री सुरेंद्र ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही बस की आपातकालीन खिडक़ी तोडक़र बाहर आए जिससे कई लोगों को मामूली चोंट भी आई। हमारे पास पैसा नहीं है जलकर खाक हो गए। मेरे माता-पिता का आधार कार्ड मेरा आधार कार्ड भी जलकर खाक हो गया।


इनका कहना :
पुणे से यात्री बस में सवार होकर 100 से अधिक यात्री नेपाल की और जा रहे थे सभी लोग पुणे में काम करते थे। त्यौहार के लिए अपने गांव की और जा रहे थे। सुबह बस का टायर फटने से आग लगी थी, सभी यात्री सुरक्षित है। दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है यात्रियों के भोजन व रुकने की व्यवस्था की गई है। यात्रियों का सामान जरुर जला है।
अमित सोलंकी, थाना प्रभारी बीएनपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »