फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में, आरोपियों के पास से पुलिस ने देशी पिस्टल की जब्त

देवास। सोमवार सुबह दूध लेने डेयरी पर गए एक व्यक्ति पर दो युवकों ने पुराने विवाद के चलते हवाई फायर कर दिया था। जिसमें व्यक्ति बाल-बाल बचा था। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस व नाहर दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बाइक पर सवार एक व्यक्ति का पीछा करते एक्टिवा पर दो युवक नजर आए हैं। फरियादी ने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। उक्त व्यक्ति ने बताया कि गत दिनों उसका विवाद हुआ था जिसका समझोता भी हो गया था। लेकिन सोमवार को उसी विवाद के चलते दो युवकों ने फायर किया था।


सोमवार सुबह फरियादी कैलाश पिता नारायण बोरीवाल ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुबह बस स्टेण्ड पर दुध लेने जा रहा था तभी आरोपीगण आयुष दायमा व कुलदीप दायमा पीछे से आए व गाली गलोच कर सामाजिक विवाद के चलते देशी कट्टे से 3 हवाई फायर किए थे। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 336, 506, 34 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को पकडने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया था। टीमने आरोपीगण आयुष पिता विनोद दायमा व कुलदीप पिता मोहन दायमा निवासी भवानी सागर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 देशी पिस्टल मय जिंदा राउण्ड जब्त की। पुलिस ने बताया कि आरोपीगणो के विरूद्ध पूर्व में भी नाहर दरवाजा थाने पर अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध है।


इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह परमार, उनि पवन यादव, सउनि संजय तंवर, प्रआर मनोज पटेल, रवि गरोडा, सुनिल देथलिया, पवन पटेल, मनीष देथलिया, का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »