देवास। जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में पिछले दिनों हुई गौ हत्या के मामले में फरार ईनामी आरोपी के नायता पोलाय स्थित दो मंंजिला मकान को शनिवार दोपहर में पुलिस-प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। उक्त मकान पर तीन से चार घंटे की कार्रवाई की गई। इस दौरान सोनकच्छ, टोंकखुर्द के प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस के अधिकारी व बल मौजूद रहा।
गत 8 मई की सुबह टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम देवली में डेम के समीप एक खेत में कई गायों के कटे हुए अवशेष मिले थे। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी थी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। टोंकखुर्द सहित सोनकच्छ से भी पुलिस बल मौके पर आया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही हिंदू संगठनों, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व समर्थकों ने आक्रोश रैली निकालकर टोंकखुर्द थाने का घेराव किया था। पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाने में कई टीमें लगाई थी। घटना के एक दिन बाद ही पुलिस ने टोंकखुर्द क्षेत्र के ही आरोपी वसीम पिता अनवर मेवाती, जहीर पिता सहीद कुरैशी, जमील पिता रईस कुरैशी को 9 मई की रात को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में शामिल इनका एक साथी अफसर अली निवासी नायता पोलाय फरार था जिसका सुराग नहीं लग रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। फरार आरोपी अफसर अली के मकान पर शनिवार को बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया। वहीं पकड़े जा चुके तीनों आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। बताया गया है कि तीनों पूर्व में भी गौ हत्या के मामले में शामिल रह चुके हैं।