देवास। कॉलेज की परीक्षा के एक विषय में पूरक आने पर एक युवक ने गत दो दिन पूर्व जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर आए जहां दो दिनों तक दो अस्पतालों में उसका उपचार किया गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान की गुरूवार सुबह युवक की मौत हो गई। गुरूवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार यशपाल पिता हिम्मत सिंह पंवार उम्र 21 वर्ष निवासी रालामंडल ने गत 4 अक्टूबर को कॉलेज की परीक्षा के एक विषय में पूरक आई जिस पर उसने चूहा मार दवाई खा ली थी। परिजन युवक को गंभीर अवस्था में विनायक हॉस्पिटल लेकर आए वहां उसका उपचार किया लेकिन स्वास्थ्य पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ा जिस पर उसे परिजन सिटी हॉस्पिटल लेकर गए जहां गुरूवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह घर में इकलौता पुत्र था। मृतक को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर विजयागंज मंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।