देवास। शहर के शंकरगढ़ बायपास स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात को तीन नकाबपोश एक बाइक पर आए और एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा और दो बदमाशों ने पंप पर स्थित कैबिन में प्रवेश कर वहां मौजूद कर्मचारी व गार्ड की कनपटी पर पिस्टल तान कर पंप पर से 15 हजार रूपए लूट लिए और कर्मचारी का मोबाइल व गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए। उक्त घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी।
इस घटना के कुछ देर के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी और गार्ड ने पंप मालिक को सूचना दी जिसके बाद औद्यागिक थाना पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका मुआयना किया। मामले को लेकर फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
शहर के शंकरगढ़ बायपास मार्ग स्थित लक्की फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप पर रविवार रात करीब 12 बजे एक बाइक पर तीन युवक पहुंचे उसमें से दो ने पेट्रोल पंप के अंदर कैबिन में प्रवेश किया। एक अपनी बाइक पर ही बैठे रहा। कर्मचारी रोहित ठाकुर और वहां मौजूद गार्ड कुछ समझ पाते उसके पहले दो बदमाशों ने फिल्मी स्टाईल में पेट्रोल पंप कर्मचारी और वहां बैठे गार्ड को पिस्टल दिखाकर 15 हजार रूपए लूट लिए और दोनों के साथ मारपीट कर उनकी चैकिंग की गई। वारदात को अंजाम देकर कुछ ही देर में बदमाश कर्मचारी का मोबाइल व गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए। उक्त पुरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वारदात के कुछ ही देर में कर्मचारी व गार्ड ने उक्त घटना के बारे में पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी उसके बाद उन्होंने औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को घटना के बारे में बताया कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी चेक किए गए। कर्मचारी रोहित ठाकुर ने बताया कि रात के समय पेट्रोल पंप पर ज्यादा कैश नहीं रखते हैं। हर दिन यहां पर गार्ड सहित 3 से चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने फरियादी रोहित पिता बाबूलाल ठाकुर उम्र 46 वर्ष निवासी यूनियन बैंक के पीछे नई आबादी की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध धारा 392, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।