छतरपुर की और जा रहा आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटा -रेस्टोरेंट से काम कर घर जा रहा बाइक सवार ट्रक के नीचे दबा -बाइक सवार की मौत, वाहन चालक घायल जिला अस्पताल में उपचारत

देवास। भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटांबा में मंगलवार देर रात को एक आयशर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और वह अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खंती में पलट गया। ट्रक के नीचे दब जाने से युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं आयशर चालक खंती में जा गिरा और बेहोश हो गया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने देखा और चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। मृत युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार तेजसिंह पिता अंबाराम मालवीय उम्र 35 वर्ष निवासी मेरखेड़ी एक निजी रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता है। मंगलवार देर रात करीब 10 बजे काम खत्म कर वह बाइक से अपने घर मेरखेड़ी की और जा रहा था। रात करीब 12 बजे के दरमियान भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटांबा के समीप पहुंचा उसके पीछे अंधगति से आयशर ट्रक आया और पहले उसके चालक ने सडक़ के बीच गाय को टक्कर मारी उसके बाद बाइक पर सवार तेजसिंह को टक्कर मार दी। आयशर वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे खंती में पलट गया और तेजसिंह बाइक सहित ट्रक के नीचे दब गया जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन पहुंचे उन्होनें तेजसिंह के शव को ट्रक के नीचे से निकाला सूचना पर बीएनपी थाना पुलिस भी पहुंची मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।


वाहन चालक जिला अस्पताल में उपचारत
घटना में आयशर चालक वाहन पलटने से दूर गिर गया। रात में वाहन चालक दिखाई नहीं दिया। सुबह ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था में देखा वह बेहोश था उसके होश में आने पर उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा यहां उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना चालक के परिचितों को भी मिली वह भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। वाहन चालक के परिचित भगवान सिंह ने बताया कि चालक बलवान पिता मोहन सिंह सेंधव निवासी ग्राम फावड़ा है वह इंदौर से परचून का सामान भरकर छतरपुर की और जा रहा था। खटांबा में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें बलवान को भी चोंट आई उसका उपचार जारी है।


तेजसिंह पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी
मृतक तेजसिंह मालवीय के चाचा के लडक़े पंकज ने बताया कि तेजसिंह सहित दो भाई थे, करीब छ: माह पूर्व तेजसिंह के छोटे भाई का कैंसर की बिमारी से निधन हो गया था। तेजसिंह की इस हादसे में मौत हो गई। एक छोटा भाई है। परिवार में पिता की मौत सालों पहले हो गई थी तेजसिंह पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी। वह करीब दो वर्ष से एक निजी रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम कर रहा था। परिवार में मृतक की पत्नी उसका एक दो वर्षीय बेटा व माँ के साथ छोटा भाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »